साउथ अफ्रीका पहले वनडे में हारा:पाकिस्तान ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की; कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बनेसाउथ अफ्रीका के दौरे पर पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की। अंतिम गेंद पर जीत के लिए जरूरी एक रन बनाकर 274 रन के टारगेट को पूरा किया।इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। कप्तान बाबर आजम ने 104 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। उनका वनडे क्रिकेट में 13वां शतक है और इसी के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13 शतक लगाने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था। उन्होंने 83 पारियों में 13 शतक लगाए थे, जबकि कोहली ने यह कारनामा 86 पारियों में किया था।अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे
अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे। शादाब खान 33 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन एंडाइल लकी फेहलुकवेओ ने अपनी पहली गेंद पर उनका विकेट लेकर पाकिस्तान को परेशानी में डाला दिया। उनका कैच रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने लपका। उसके बाद दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए फहीम अशरफ कोई रन नहीं बना सके। तीसरी बॉल बाउंसर थी, वह मिस कर गए। अब पाकिस्तान को जीत के लिए तीन गेंदों पर तीन रन बनाने थे। चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बन सका। पांचवी गेंद पर अशरफ ने दो रन लिए। अब अंतिम गेंद पर एक रन की जरूरत थी, जिसे अशरफ ने पूरा कर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
आजम के अलावा इमामुल हक ने 70 और रिजवान ने 40 रन बनाए
साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम की 104 गेंदों पर 103 रन की पारी बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। आजम के अलावा इमामुल हक ने 80 गेंदों पर 70 रन और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 40 रन बनाए। शादाब खान ने 33 रन बनाए। आजम और इमामुल हक के बीच 177 रन की पार्टनशिप हुई।
नोर्टजे ने लिए चार विकेट
आजम के आउट होने के बाद टीम को संघर्ष करना पड़ा। 17 रन पर पाकिस्तान ने चार विकेट गंवा दिए। सभी विकेट अनरिच नोर्टजे ने लिए। उन्होंने कप्तान आजम के अलावा इमामुल हक, दानिश अजीज, आसिफ अली का विकेट लिए। नोर्टजे के अलावा एंडाइल लकी फेहलुकवेओ ने 56 रन देकर 2 विकेट और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका के 55 पर गिरे 4 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 55 रन पर उसके चार विकेट गिर चुके थे, लेकिन रस्सी वैन डेर ड्यूसेन की नााबद 123 रन की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के सामने सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सका। ड्यूसेन के अलावा डेविड मिलर ने 50 रन बनाए।