मौसम अपडेट:6 और 7 अप्रैल को प्रदेश में हल्की बारिश के आसार, पारा 5 डिग्री तक गिरेगामौसम में बदलाव आगे भी जारी रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 3 अप्रैल की रात को पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा। इससे 6 व 7 अप्रैल को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की बरसात हो सकती है। यही नहीं, अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश में पारा पांच डिग्री तक गिर सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने पर फिर से पारा बढ़ने लगेगा।