महाराष्ट्र में लॉकडाउन के संकेत:CM उद्धव ने कहा-आज लॉकडाउन नहीं लगा रहा,
April 3, 2021
दक्षिण में मोदी का धार्मिक कार्ड:तमिलनाडु में बोले- कांग्रेस और DMK जल्लीकट्टू बंद करना चाहती
April 3, 2021

बंगाल में शाह का रोड शो:हुगली में गृहमंत्री बोले- दीदी के गुंडे नंदीग्राम में कुछ नहीं कर पाए,

बंगाल में शाह का रोड शो:हुगली में गृहमंत्री बोले- दीदी के गुंडे नंदीग्राम में कुछ नहीं कर पाए, आरामबाग में भी उनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगीदो फेज के चुनाव होने के बाद अब पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बंगाल के हुगली में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि ममता नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं। भाजपा यहां 200 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि दीदी के गुंडे हर बार लोगों को सताते हैं। मैं सभी से कह रहा हूं कि चिंता मत करो अब कोई गुंडा नहीं आएगा। दीदी के गुंडे नंदीग्राम में कुछ नहीं कर सके तो आरामबाग में क्या कर पाएंगे।

नौकरियों पर पड़ता है घुसपैठ का असर
शाह ने अलीपुरद्वार में भी रोड शो किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में घुसपैठ बंद होनी चाहिए। इसका असर यहां के युवाओं की नौकरियों पर पड़ रहा है। यदि यहां की जनता राज्य में BJP की सरकार बनाती है तो हम आदमी तो क्या, चिड़िया को भी नहीं घुसने देंगे। जो भी शरणार्थी नियमों के तहत आएं हैं, उन्हें नागरिकता दी जाएगी। बता दें कि बंगाल में पहले फेज की 30 सीटों पर 80.43% और दूसरे फेज की 30 सीटों पर 86.11% मतदान हुए।शाह का आरोप- ममता को उत्तर बंगाल की चिंता नहीं
इससे पहले शाह ने सीतलकुची में चुनावी रैली की। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तानाशाही और तुष्टीकरण के मॉडल पर सरकार चला रही हैं। शाह ने कहा कि PM मोदी विकास, विश्वास और व्यापार को बढ़ाते हुए सरकार चला रहे हैं। ऐसे ही हम बंगाल का विकास करेंगे।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को उत्तर बंगाल की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने यहां कनेक्टिविटी, सड़क और स्वास्थ्य पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। यहां तंबाकू का उत्पादन अच्छा होता है, लेकिन किसानों को तंबाकू का रेट अच्छा मिले इसके लिए दीदी ने कुछ भी नहीं किया। शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने उ.बंगाल के साथ हमेशा अन्याय किया है।

मिथुन चक्रवर्ती बोले- अब तक विकास से दूर रहा बंगाल
हाल ही BJP में शामिल हुए मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के पुरसुरा में रोड शो किया। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तक कोई विकास नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद अब परिवर्तन होकर रहेगा। हमारी पार्टी का उद्देश्य बंगाल को हिंसा और दंगे से मुक्त करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES