मौसम अपडेट:6 और 7 अप्रैल को प्रदेश में हल्की बारिश के आसार,पारा 5 डिग्री तक गिरेगा
April 3, 2021
3 अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत, तीनों मामलों में अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज
April 3, 2021

फ्लाई ओवर का उद्घाटन:कहा- गुड़गांव और फरीदाबाद हरियाणा के मुख्य बिजनेस और औद्योगिक सैंटर,

दुष्यंत ने किया फ्लाई ओवर का उद्घाटन:कहा- गुड़गांव और फरीदाबाद हरियाणा के मुख्य बिजनेस और औद्योगिक सैंटर, कनेक्टिविटी होगी बेहतरबंधवाड़ी के नजदीक बने फ्लाई ओवर के उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम ने की कई घोषणाएं
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा व जेवर एयरपोर्ट के बीच सबसे तेज रूट बनेगा। आने वाले दिनों में यह सड़क ट्रांसपोर्ट और ट्रेड को नया कीर्तिमान देगी।

डिप्टी सीएम जिला में गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड पर गांव बंधवाड़ी के पास बनाए गए चार लेन के फलाईओवर का उद्घाटन करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। इस नवनिर्मित फलाईओवर पर लगभग 11.5 करोड़ रुपए की लागत आई है। लगभग 514 मीटर लंबाई और 21 मीटर चौड़ाई के इस फलाईओवर का निर्माण 21 महीनों में पूरा हुआ है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने 21 महीनों में इस फलाईओवर को तैयार करके फरीदाबाद और गुड़गांव के बीच मुख्य चौराहे को ‘स्टॉप फ्री‘ बना दिया है। उन्होंने कहा कि इस चौराहे के अलावा भी फरीदाबाद गुरूग्राम मार्ग पर दो अन्य चौराहे और हैं, जिनका सुधारीकरण एनएचएआई से बात करके करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और गुरूग्राम दोनों शहर प्रदेश के मुख्य बिजनेस तथा औद्योगिक सैंटर हैं। इनके बीच कनेक्टिविटी बेहतर होनी ही चाहिए। कोरोना संक्रमण के दौर के बावजूद दो वर्ष की निर्धारित अवधि से भी कम समय में फलाईओवर का निर्माण पूरा करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुड़गांव और फरीदाबाद के बीच एक्सप्रेस-वे पर गांव बंधवाड़ी के पास यह एक हॉट-स्पॉट व क्रिटिकल टर्न था, जहां पर कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुई। यहां पर तीव्र मोड़ की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम इस क्षेत्र में रहता था।

निर्माण के दौरान हो जाते हैं हादसे, कमेटी कर रही है जांच

पिछले दिनों निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस वे पर एक स्लैब गिरने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी उस एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य चल रहा है और ऐसे में घटनाएं हो जाती हैं।

एनएचएआई ने इसका संज्ञान लेते हुए 10 सदस्यीय कमेटी बनाई है जो लगभग 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी और कहीं अनियमितताएं रहीं होगी तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे पहले भी गुरूग्राम-अलवर एक्सप्रेस वे पर ऐसी ही घटना हुई थी जिसका संज्ञान लेते हुए एनएचएआई ने तत्काल कार्यवाही की थी।

गुड़गांव-फरीदाबाद के बीच मेट्रो चलाने की तैयारी, बंधवाड़ी में होगा स्टेशन

चौटाला ने गुरूग्राम जिला के गांव बंधवाड़ी में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार फरीदाबाद और गुरूग्राम के बीच मैट्रो रेल सेवा शुरू करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यह सेवा जब शुरू होगी तो उस लाईन पर बंधवाड़ी भी एक स्टेशन बनेगा।

उन्होंने इस गांव में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने की ग्रामीणों की मांग का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर गांव इसके लिए जमीन उपलब्ध करवा दें तो वहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए वे व्यक्तिगत प्रयास करेंगे। उन्होंने गांव की ऐतिहासिक चौपाल के सौंदर्यीकरण के लिए अपने निजी कोष से 21 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES