प्रशासन अलर्ट:सीएम आज शहर में, 20 जगह नाकेबंदी, झज्जर-साेनीपत से मंगवाई पुलिस फोर्सप्रदर्शन व काले झंडे की चेतावनी को लेकर प्रशासन अलर्ट
सीएम मनोहर लाल शनिवार 3 अप्रैल को शहर में सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। किसान आंदोलन और तमाम संगठनों की ओर से प्रदर्शन व काले झंडे की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हाे गया है।
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी को तैनात रहने के आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर झज्जर और सोनीपत से दो-दो पुलिस फोर्स की कंपनी बुलाई हैं। डीएसपी गोरखपाल का कहना है कि जिले में 20 जगह नाकाबंदी रहेगी। जरूरत पड़ने पर रूट भी डाइवर्ट किया जा सकता है।
कांता ने काले झंडे की दी थी चेतावनी: मिशन एकता समिति की प्रदेशाध्यक्ष कांता आलड़िया की ओर से सीएम मनोहर लाल को काले झंडे दिखाने का चेतावनी दी है। एक दिन पूर्व ही कांता ने प्रेसवार्ता कर दलित समाज ने प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था।
ओबीसी समाज करेगा प्रदर्शन: ओबीसी नेता तेजवीर सेन ने बताया कि चिंतक कमेटी ने प्रस्ताव पास किया कि शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे बीआर अंबेडकर चौक पर जातीय जनगणना-2021 का जनगणना परफॉर्मा में ओबीसी का काॅलम ना देने पर भाजपा के विरोध स्वरूप जनगणना के प्रफार्मा की प्रतियां जलाई जाएगी।