एक्सप्रेस ट्रेन रोकी,हिसार के बरवाला में अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में 8 मिनट तक की लूटपाट
April 3, 2021
50% को सरकार बुलाएगी, 30% को आढ़ती और 20% किसान खुद रजिस्ट्रेशन करा बेच सकेंगे
April 3, 2021

चरखी दादरी में सड़क हादसा:दो दोस्तों की जान गई; एक बाइक का संतुलन बिगड़ने से नाले में गिरा

चरखी दादरी में सड़क हादसा:दो दोस्तों की जान गई; एक बाइक का संतुलन बिगड़ने से नाले में गिरा, दूसरे की बाइक स्लिप हो गईहादसे का पता तब चला, जब सुबह दौड़ की तैयारी कर रहे युवक रास्ते से गुजरे
हरियाणा के चरखी दादरी में झिंझर-सांवड़ मोड़ पर एक ही समय पर दो अलग-अलग बाइक पर सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों घर जाने के लिए निकले थे कि एक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत नाले में जा गिरा। यह देखकर पीछे आ रहे दोस्त का भी संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक स्लिप हो गई। वह बाइक के साथ करीब 30 गज तक घसीटता चला गया। दोनों की मौत हो गई है।

हादसे का पता तब चला, जब सुबह दौड़ की तैयारी कर रहे युवक रास्ते से गुजरे। उन्होंने बाइक और शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बौंदकलां थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और शव को कब्जे में लिया। आसपास की तलाशी के दौरान एक बाइक नाले में नजर आई, जिसे निकलवाया गया और नाले से एक शव भी मिला। बाइक से मिले दस्तावेजों के आधार पर दोनों मृतकों की शिनाख्त हुई।

हादसे की खबर परिजन को दी गई तो वे भी मौके पर पहुंचे। उनसे मिली जानकारी के आधार पर एक मृतक उमरवास तो दूसरा रावलधी गांव का रहने वाला था। उमरवास निवासी प्रदीप (25) और रावलधी निवासी प्रदीप (35) दोनों दोस्त थे। वे झिंझर गांव से बाइक पर दादरी लौट रहे थे। लेकिन जब वे झिंझर-सांवड़ पर पहुंचे तो यह हादसा हो गया।

प्रदीप की शहर के चंपापुरी क्षेत्र में RO ठीक करने की दुकान की थी, जबकि रावलधी निवासी प्रदीप खेती करता था। रावलधी निवासी प्रदीप विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं। वहीं, उमरवास निवासी प्रदीप अविवाहित था। दोनों मृतक दो भाइयों में बड़े थे। बौंदकलां थाना प्रभारी का कहना है कि मृतकों के परिजन के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES