क्या पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने कर ली मीका सिंह से शादी? गुरुद्वारे में दोनों साथ नजर आएसाउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी और सिंगर मीका सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आकांक्षा ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और अब उसे देखकर दोनों के फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।वीडियो में दोनों गुरूद्वारे में बैठे नजर आ रहे हैं
मीका ने वीडियो में सफेद रंग की शर्ट पहनी है। वहीं आकांक्षा ने रेड और ग्रे कलर का सूट पहना हुआ है और दोनों गुरूद्वारे में बैठे हुए अरदास सुन रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में आकांक्षा ने लिखा, “आशीर्वाद ले रहे हैं” और साथ ही मीका को टैग भी किया।
आकांक्षा के साथ-साथ मीका ने भी की कुछ वीडियोज शेयर
मीका और आकांक्षा की शादी या रिलेशनशिप को लेकर न तो अभी तक कोई फोटोज सामने आई हैं और न ही कोई खबरें। आकांक्षा के अलावा मीका ने भी गुरूद्वारे की कुछ वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। जब से आकांक्षा ने वीडियो पोस्ट की हैं तब से, फैन्स यह अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। आकांक्षा और मीका वास्तव में शादीशुदा हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। जबकि कुछ फैन्स को लगता है कि यह अप्रैल फूल डे का प्रैंक था, वहीं कुछ को लगता है कि यह जोड़ी जल्द ही एक म्यूजिक में साथ वीडियो लेकर आ रही है।
आकांक्षा ने इससे पहले पारस को किया था डेट
आकांक्षा बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। पारस जब शो में गए थे तब आकांक्षा और वो एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन बाहर आने के बाद दोनों अलग हो गए।