ट्रेन में लूटपाट:सिग्नल फेल कर एक्सप्रेस ट्रेन रोकी, हिसार के बरवाला में अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में 8 मिनट तक की लूटपाटदाे महिलाओं के माेबाइल और 7 पर्स ट्रैक पर फेंक बदमाश फरार हो गए
बरवाला में बदमाशों ने पहले सिग्नल फेल कर 09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस रोका। फिर 8 मिनट तक लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने हथियारों के बल पर महिलाओं समेत अन्य यात्रियों से सोने के आभूषण, नकदी और माेबाइल लूट लिए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिलाओं को चोटिल भी किया।
वारदात गुरुवार तड़के की बताई जा रही है। लेकिन, जीआरपी वारदात के बाद से ही इस मामले को छिपाने में लगी है।
गुरुवार तड़के करीब सवा तीन बजे अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस हिसार स्टेशन से रवाना हुई। जब ट्रेन बरवाला स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी तड़के करीब 3:52 बजे बदमाशों ने सिग्नल फेल कर ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन के रुकते ही बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी।
ट्रेन में सेना के एक जवान की पत्नी से 7 हजार की नकदी व आभूषण लूट लिए। लूट के बाद बदमाश वारदात स्थल पर 2 माेबाइल फाेन व 7 पर्स सहित अन्य सामान छाेड़ गए। सिग्नल फेल हाेने की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने सिग्नल सुपरवाइजर अमित काे इसकी सूचना दी, जिसके बाद वह घटना स्थल के लिए चल दिया। लेकिन, जब तक वह वहां पहुंचा ट्रेन चल पड़ी।
अमित ने माैके पर देखा ताे वहां माेबाइल फाेन व अन्य सामान बिखरा हुआ था। वहीं, रेलवे पुलिस ने अमित कुमार की शिकायत पर सिग्नल फेल करने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ट्रैक की दाेनाें लाइनाें के बीच लाेहे व धातु लगाकर सिग्नल फेल कर दिया था।
सिर्फ सिग्नल फेल होने का केस दर्ज, लूट की एफआईआर नहीं
यात्रियों को सुंघाया नशीला पदार्थ
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित महिलाओं ने बरामद मोबाइल पर काॅल कर बताया कि जब वे ट्रेन में बैठी थीं। अचानक उन्हें लगा कि किसी ने कुछ सुंघा दिया है, जिसके बाद वे सो गईं। दो युवक सोने से पहले सीट के पास ही देखे थे। बाद में होश आया तो देखा उनका मोबाइल व पर्स गायब हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने लिखित में शिकायत नहीं की है।
दो से संपर्क किया, पर शिकायत नहीं दी
उकलाना के आरपीएफ थाने के कार्यवाहक प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि अज्ञात द्वारा सिग्नल काे फेल कर ट्रेन काे करीब 8 मिनट तक राेका गया। कुछ यात्रियों के माेबाइल और अन्य सामान छीनने की भी सूचना है। दाे पीड़िताें से संपर्क किया गया है। अभी उन्हाेंने शिकायत नहीं दी है। सिग्नल फेल करने पर रेलवे एक्ट की धारा 174 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लूट की जानकारी नहीं, शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई करेंगे : एसएचओ
अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस में लूट की जानकारी नहीं है। आरपीएफ ने शुक्रवार काे महिलाओं के दाे माेबाइल फाेन रेलवे ट्रैक से मिलने की सूचना दी थी। अगर काेई पीड़ित शिकायत करता है ताे रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।