शिकायत पर कार्रवाई:आठ हजार रुपए की रिश्वत लेता पंचायत अधिकारी किया गिरफ्तारविजिलेंस विभाग की टीम ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बेरी में तैनात पंचायत अधिकारी को 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस को दी शिकायत में एमपी माजरा के रहने वाले दिनेश ने बताया कि उनकी पत्नी एमपी माजरा में मौजूदा कार्यकाल में सरपंच थी। इनकी ओर से गांव में गलियों व दो चौपालों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इसी के संबंध में ग्रामीणों की ओर से बीडीपीओ कार्यालय में शिकायत दी गई। शिकायत को दबाने के लिए सोशल एजुकेशन एंड पंचायत ऑफिसर के पद पर तैनात सत्यवान ने उनसे मामले रफा-दफा करने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
दिनेश का आराेप है कि इस संबंध में 1 लाख 20 हजार पहले दे चुका। फिर से 8 हजार की मांग की जा रही थी। इसी के संबंध में टेलीफोन व आमने-सामने की बातचीत को रिकॉर्ड कर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को सौंप दिया। विजिलेंस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस मौके पर तहसीलदार नरेंद्र दलाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था। विजिलेंस इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी से संबंधित मामले में पूछताछ चल रही है। शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।