शहर में सड़कों पर 8 घंटे हंगामा:किसानों के विरोध के चलते दुष्यंत काे अनाज मंडी दौरा और अपने आवास पर समस्याएं सुनने का कार्यक्रम करना पड़ा रद्दएयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्तों पर जगह-जगह नाकेबंदी, पुलिस 10 घंटे रही अलर्ट, प्रदर्शन के दौरान दिल्ली हाई-वे पर जाम
शहर में सड़कों पर 8 घंटे हंगामा, एयरपोर्ट चौक पर पुलिस और किसानों में झड़प
डिप्टी सीएम दुष्यंत चाैटाला के दौरे के दौरान दिनभर किसानों का गुस्सा सड़कों पर दिखा। एयरपोर्ट चौक पर छह घंटे तक हंगामे के दौरान पुलिस और किसान आमने-सामने रहे। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने बैरिकेड्स तोड़कर एयरपाेर्ट पर विरोध के लिए जाने की कोशिश की मगर पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया। वहीं किसानों के विरोध के चलते दुष्यंत को अनाज मंडी का दौरा और अपने आवास पर जन समस्याएं सुनने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। एयरपोर्ट चौक की तरफ जाने वाले रास्तों पर शहर के अंदर और बाहर पुलिस ने सुबह ही एक दर्जन से ज्यादा स्थानाें पर नाके लगा दिए थे। बरवाला राेड, जिंदल चाैक, सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट-2, दिल्ली बाइपास, बरवाला चुंगी, बगला राेड, सिरसा राेड हाउसिंग बाेर्ड के पास, अनाज मंडी, साकेत काॅलानी, लघुसचिवालय, संत नगर आदि क्षेत्राें में पुलिस का पहरा रहा। जहां डिप्टी सीएम के कार्यक्रम पहले से ही तय थे।
टयह बात अलग है कि किसानाें के विराेध के कारण दुष्यंत चाैटाला ने कई कार्यक्रम को रद्द कर दिया। वहीं शाम को डिप्टी सीएम के आवास के बाहर भी पुलिस और किसानों के बीच धक्कामुक्की हुई।
बैकडोर से एंट्री, लघुसचिवालय में किया प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, यहां भी पहुंचे किसान
डिप्टी सीएम जब लघुसचिवालय में बैक डोर से पहुंचे, तब करीब 200 से ज्यादा पुलिस कर्मी मुख्य गेट पर तैनात रहे। यहां विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन करने के लिए करीब 10 मिनट लगाए। फिर साकेत कॉलोनी रवाना हो गए थे।
चंद मिनट बाद प्रदर्शनकारी किसान गाड़ियों से लघु सचिवालय के गेट पर पहुंच गए। नारेबाजी की। पूछा कि डिप्टी सीएम अंदर हैं क्या। वहां धरना स्थल पर बैठे शिक्षकाें ने कहा कि डिप्टी सीएम तो चले गए। यह सुनकर प्रदर्शनकारी गाड़ियों में बैठ दुष्यंत का घेराव करने साकेत काॅलोनी के लिए निकले।
निगरानी, सादे कपड़ों में पुलिस देती रही प्रदर्शनकारियों की मूवमेंट की रिपोर्ट
प्रदर्शनकारियों की हर मूवमेंट पर खुफिया तंत्र व सादे कपड़ों में तैनात पुलिस कर्मी भी पल-पल अपडेट सुरक्षा प्रभारी तक पहुंचाते रहे। इसके चलते तुरंत चौटाला को घेरने के लिए प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से पहले पुलिस टीमें डिप्टी सीएम को लेकर दूसरी जगह रवाना होती रही।
सुरक्षा इतनी कड़ी कि लघु सचिवालय तक में बिना पूछताछ के किसी को प्रवेश नहीं करने दिया। गेट को बंद रखा जब तक दुष्यंत दूसरे कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना नहीं हो गए। यहां तक की लोगों को वाहनों के साथ प्रवेश नहीं करने दिया था।
इधर, अर्बन एस्टेट में बैरिकेड्स टूटता देख पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के 2 गोले
इधर, अर्बन एस्टेट स्थित चौटाला आवास के बाहर गुरुवार शाम करीब दो घंटे हंगामा हुआ। प्रदर्शनकारी किसान पुतला जलाने के लिए इकट्ठा हुए थे। यहां डिप्टी सीएम तो नहीं आए मगर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को पार करके आगे बढ़ने की कोशिश की। वहां तैनात दंगा निरोधक दल ने आंसू गैस के 2 गोले छोड़ दिए। किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा समेत अन्य प्रदर्शनकारी इधर-उधर जरूर हुए मगर पुतला जलाकर ही वहां से लौटे। बता दें कि सेक्टर 1-4, जिंदल चौक, अर्बन एस्टेट स्थित चौटाला आवास की रोड पर 2 जगह बैरिकेड्स लगाकर पुलिस तैनात रही।
जानें… क्या थे तय कार्यक्रम, विरोध के चलते कहां-कहां नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम
12 बजे हिसार पहुंचना था -12.20 बजे एयरपोर्ट पहुंचे।
1.15 बजे अनाज मंडी -नहीं पहुंच पाए।
1.45 संत नगर जाना था -रद्द करना पड़ा
2 बजे सचिवालय – पहुंचे 3.17 बजे
2.30 बजे साकेत कॉलोनी – यहां पहुंचे 3.30 बजे।
जनसमस्याएं सुनने आवास पर पहुंचना था -रद्द करना पड़ा।
4.55 बजे एयरपोर्ट से रवानगी होनी थी -लेकिन एचएयू से उड़ान भरनी पड़ी।
अन्य जिलों से बुलाई थी 5 कंपनियां
किसानों के विरोध को देखते हुए डिप्टी सीएम की सुरक्षा में करीब 1500 पुलिस कर्मी तैनात रहे। इनमें से पांच कंपनियां अन्य जिलों से बुलानी पड़ी थी। एयरपोर्ट और लघु सचिवालय को छावनी में तब्दील रखा। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने प्रदर्शनकारी किसानों के तेवर देखकर खुद सुरक्षा का जिम्मा संभाला।