मौसम का हाल:प्रदेश में 24 घंटे में 30-40 किमी. की गति से चलेेगी धूलभरी हवा, 6 के बाद बारिश के आसारमौसम दिन में गर्मी व रात में ठंड अहसास करा रहा है। गुरुवार को करनाल में रात का पारा 12.2 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। यह देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा। वहीं, नारनौल में दिन का पारा 36.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश में 30 से 40 किमी. प्रति घंटा की गति से धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, 6 से 8 अप्रैल के बीच बूंदाबांंदी भी हो सकती है। 4 व 5 अप्रैल को प्रदेश के अलग-अलग छोर पर बसे राजस्थान व हिमाचल में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। इस अवधि में हिमाचल में बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं।