इगोर स्टीमक का इंटरव्यू:भारतीय टीम के कोच ने कहा हम एक नई युवा टीम विकसित करने की राह पर
April 2, 2021
पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा- अगर यो-यो टेस्ट हमारे समय में होता तो तेंदुलकर,
April 2, 2021

बेटी समायरा ने रोहित शर्मा का क्रिकेट हेलमेट पहनकर बताया कि पापा कैसे लगाते हैं सिक्स

बेटी समायरा ने रोहित शर्मा का क्रिकेट हेलमेट पहनकर बताया कि पापा कैसे लगाते हैं सिक्स, चौके के बाद अंपायर किस तरह करते हैं इशाराइंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अब से कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इसी मौके पर मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया हैं जिसमें, रोहित शर्मा की बेटी समायरा उनका क्रिकेट हेलमेट पहने हुए हैं। वहीं, थोड़ी देर बाद समायरा हेलमेट को देखकर जोर से मुंबई इंडियंस चिल्लाती हैं।

इसके बाद रोहित की पत्नी रितिका समायरा से ये पूछती हैं कि डैड किस तरह से सिक्स लगाते हैं, जिसके बाद समायरा रोहित के पुल शॉट की नकल करके दिखाती हैं। इतना ही नहीं, समायरा यह भी बताती हैं कि उनके पापा रोहित सिक्स कैसे लगाते हैं और चौके के बाद अंपायर हाथ से किस तरह से इशारा करते हैं। समायरा की बात सुनकर रोहित और रितिका काफी हंसते भी हैं।

मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सैमी ट्रेंड भी करने लगा। दरअसल, सैमी को समायरा का छोटा नाम बनाया गया है और मुंबई ने इसी नाम के साथ वीडियो को शेयर भी किया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जबर्दस्त कमेंट्स भी कर रहे हैं। बता दें, आईपीएल का 14वां सीजन चेन्नई में मुंबई इंडियंस और बैंगलोर के बीच मुकाबले से शुरू होगा, जो 9 अप्रैल को होना है. मुंबई रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन हैं जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा संभालते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES