पानीपत के शातिर चोर:चम्मच की मदद से कुंडी खोल कमरे में घुसे; शादी के लिए रखे 50 हजार और मोबाइल चुराया, जाते समय चोर बाहर से बंद कर गए कुंडीबिहारी निवासी राजमिस्त्री ने 14 अप्रैल होने वाली बहन की शादी के लिए उधार लिये थे 50 हजार
मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के न्यू मॉडल टाउन में किराए पर रहता है पीड़ित, अज्ञात पर केस दर्ज
न्यू मॉडल टाउन में शातिर चोरों ने चम्मच की मदद से कमरे की कुंडी खोलकर 50 हजार रुपए और दो मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। जाते समय चोर बाहर से कमरे की कुंडी लगा गए। बिहार निवासी पीड़ित ने अपनी बहन की शादी के लिए 50 हजार रुपए उधार लिये थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मूलरूप से बिहार के जिला मोतीहारी क्षेत्र के गांव मुसवां निवासी उदय कुमार ने बताया कि वह राज मिस्त्री है और वर्तमान में न्यू मॉडल टाउन में किराये पर रहता है। उसका छोटा भाई और एक बेलदार भी उसके साथ रहते हैं। गुरुवार की रात को वह, भाई और बेलदार कमरे में सोए थे। रात में किसी समय चोरों ने कमरे में घुस कर उसके भाई व बेलदार का मोबाइल और थैले में रखे 50 हजार रुपए चोरी कर लिये। सुबह उठे तो कमरे का सामान बिखरा और कमरे की बाहर से कुंडी लगी मिली। आसपास के लोगों को आवाज देकर कुंडी खुलवाई।
बहन की शादी के लिए उधार लिये थे 50 हजार
उदय कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल को उसकी बहन की शादी है। शादी के लिए एक परिचित से 50 हजार रुपए उधार लिये थे, जो जून महीने तक लौटाने हैं। शादी के लिए टिकट भी बुक करा रखे हैं। अब चोर शादी में खर्च के रुपए ही चुरा ले गए।
चम्मच की मदद से खोली कुंडी
उदय कुमार ने बताया कि कुंडी लगने के बाद भी उनके कमरे का दरवाजा थोड़ा खुला रह जाता है। चोरों ने चम्मच को मोड़कर कुंडी तक पहुंचाया और उसे खोल लिया।