चम्मच की मदद से कुंडी खोल कमरे में घुसे; शादी के लिए रखे 50 हजार और मोबाइल चुराया,
April 2, 2021
मौसम का हाल:प्रदेश में 24 घंटे में 30-40 किमी. की गति से चलेेगी धूलभरी हवा,
April 2, 2021

गेहूं खरीद का पहला दिन:मंडियों में गेहूं खरीद के पहले दिन दिखी तालमेल की कमी,

गेहूं खरीद का पहला दिन:मंडियों में गेहूं खरीद के पहले दिन दिखी तालमेल की कमी, बिना मैसेज आए गेहूं लेकर पहुंचे किसानजे फार्म जारी होने के 24 घंटे में होगा फसल का उठान: सीएम
करनाल के इंद्री में खरीद नहीं होने पर किसानों ने किया विरोध
प्रदेशभर में गुरुवार को गेहूं खरीद का पहला दिन रहा। मैसेज के हिसाब से खरीद का सिस्टम बनाया गया था, लेकिन पहले ही दिन तालमेल में काफी कमी देखने को मिली। ज्यादातर जगहों पर किसानों को मैसेज दिए जाने के बावजूद किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंचे तो कुछ जगह पर बिना मैसेज के ही गेहूं लेकर पहुंच गए। मंडियों में आढ़तियों ने बिना मैसेज के आए गेहूं को ट्रालियों उतरवा भी लिया लेकिन खरीद नहीं होने से परेशान किसानों ने कुछ जगह पर विरोध प्रदर्शन भी किया।

अभी मंडियों में गेहूं कम मात्रा में आ रहा है लेकिन अधिकारीयों को उम्मीद है कि 10 अप्रैल के आसपास से मंडियों के अंदर गेहूं की आवक अचानक बढ़ सकती है। वहीं पेमेंट को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर व्यापारियों ने भी करनाल मंडी में पांच अप्रैल को प्रदेशस्तरीय बैठक बुलाई है।

खरीद के पहले दिन मंडियों में एक अव्यवस्था कोरोना के नियमों में भी देखने को मिली। वहीं, सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मंडियों में गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। संबंधित जिला उपायुक्त सुनिश्चित करें कि जे-फार्म जारी होने के 24 घंटे के अंदर फसल का उठान हो जाए और 72 घंटे में पैसा किसान के खाते में पहुंच जाए। सीएम ने कहा कि मंडियों में अनाज लेकर आने वाले किसानों को किसी तरह की दिक्कत न आए।

जानिए, प्रदेशभर की मंडियों में कहां क्या स्थिति रही

बिना मैसेज वालों की उतरवाई गेहूं की ट्राॅली

झज्जर

किसी भी किसान के पास गेहूं की फसल अनाज मंडी में आने के लिए मैसेज नहीं आया। एक आढ़ती की ओर से बिना मैसेज के ही एक किसान की 4 ट्रॉलियां उतरवा ली गई। आढ़ती हरेंद्र सैलाना ने कहा कि इस पर यदि प्रशासन उनका लाइसेंस कैंसिल करना चाहता है तो वह कर सकता है। एडीसी ने जगनिवास ने कहा कि मार्केट कमेटी सचिव को संबंधित आढ़ती को नोटिस देने के लिए निर्देशित किया है। वहीं बहादुरगढ़ में पहले दिन गुरुवार को कोई भी किसान अनाज मंडी में गेहूं की फसल लेकर नहीं पहुंचा।

रेवाड़ी

73 किसानों से गेहूं की खरीद

रेवाड़ी, बावल व कोसली की मंडियों में 73 किसानों से कुल 5915 क्विंटल गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई। सबसे ज्यादा कोसली मंडी में 44 किसानों का 4200 क्विंटल गेहूं खरीदा गया।

अम्बाला

मंडी में नहीं पहुंचे किसान

अम्बाला की किसी भी मंडी में अभी खरीद शुरू नहीं हुई। मंडियों आए किसानों को कहना है कि हमारी पकी फसल है, लेकिन हमारे पास मैसेज नहीं है। अधिकतर किसानों का यही कहना है।

यमुनानगर

नमी के कारण खरीद नहीं

13 अनाज मंडियों में से केवल सरस्वती नगर मंडी में पहले दिन गेहूं की आवक हुई। किसान धर्मपाल का कहना है कि उनकी गेहूं में नमी ज्यादा है इसलिए फसल को फड पर डाल कर सूखा रहे हैं।

महेंद्रगढ़

जिले में 6 केंद्रों पर सरसों व गेहूं की खरीद का कार्य शुरू किया गया। पहले दिन कोई किसान नहीं आया। सरसों 4650 रुपए और गेहूं 1975 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से फसल खरीदने की व्यवस्था की गई है।

कुरुक्षेत्र

केवल शाहाबाद में एक ढेरी

जिलेभर की अधिकतर मंडियों में गेहूं नहीं पहुंचा। शाहाबाद मंडी में 80 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद की। सरकारी दावों के अनुसार मंडियों में प्रशासन ने खरीद की व्यवस्था तो बनाई थी।

कैथल

​​​​​​​भाकियू ने दी चेतावनी

पूंडरी व रसीना मंडी को बारदाना मुक्त किया गया है। इन मंडियों में आने वाली गेहूं के गेटपास काटकर सीधी साइलो गोदाम में भेजी जाएगी। भाकियू ने इसका विरोध जताने की चेतावनी दी है।

जींद

50% का रजिस्ट्रेशन ही नहीं

सरकार का दावा है कि जींद में अधिकतर किसानों का पंजीकरण हो चुका है। हकीकत यह है कि 50% किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। सरकार ने अब दो दिन 5 व 6 अप्रैल को पोर्टल फिर से खोलने की अनुमति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES