पहरे में प्रशासनिक दौरा:डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के आगमन को लेकर 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात,
April 2, 2021
चम्मच की मदद से कुंडी खोल कमरे में घुसे; शादी के लिए रखे 50 हजार और मोबाइल चुराया,
April 2, 2021

किसानाें और दुष्यंत के बीच 4 घंटे चली आंख मिचौली:किसानों ने एयरपोर्ट से निकलने का रास्ता रोका,

किसानाें और दुष्यंत के बीच 4 घंटे चली आंख मिचौली:किसानों ने एयरपोर्ट से निकलने का रास्ता रोका, हिसार में 6 किमी दूरी भी हेलिकॉप्टर से तय कर पहुंचे दुष्यंतदाेपहर 12:20 बजे एयरपाेर्ट पहुंचे, 3 बजे तक वहीं बैठक करते रहे
एचएयू से पीछे के रास्ते पहुंचे सचिवालय, 2 मिनट में उद्घाटन, तीन कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा, अपने घर भी नहीं जा पाए
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला काे गुरुवार दाेपहर हिसार पहुंचने पर किसानाें का विराेध झेलना पड़ा। वे 12:20 बजे हेलिकॉप्टर से हिसार एयरपाेर्ट पहुंचे। किसानाें ने यहां से निकलने का रास्ता राेक दिया। दुष्यंत करीब 3:00 बजे तक बाहर नहीं निकल सके।

प्रशासन ने आनन-फानन में रणनीति बदली और किसानों को चकमा देते हुए दुष्यंत को हेलिकॉप्टर से ही करीब 6 किमी दूर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) कैंपस पहुंचाया गया। यहां से दुष्यंत एचएयू के पिछले गेट से लघु सचिवालय पहुंचे। यहां मात्र 2 मिनट में जिले के कुछ प्राेजेक्ट का उद्‌घाटन किया।

5 मिनट में पानी के टैंकराें काे हरी झंडी दिखाई। यहां से बाॅक्सर पिंकी जांगड़ा के विवाह कार्यक्रम में शामिल हाेने आजाद नगर पहुंचे। यहां 5 मिनट रुककर सीधे सेक्टर-13 में अपने मामा के घर चले गए। शाम 4:30 बजे हेलिकॉप्टर से गुड़गांव रवाना हो गए।

दुष्यंत का विरोध करने को किसान सुबह 9 बजे से ही एयरपोर्ट चौक पर जुटने लगे थे। यहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई। कुछ किसानों को चोटें भी आईं। किसानों ने शाम को दुष्यंत के आवास के बाहर भी नारेबाजी की। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के दो गोले भी छोड़े।

एयरपोर्ट से 1:15 बजे निकलना था, एचएयू में हेलीपैड बना, तब 3:15 बजे निकल पाए

तय कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम को एयरपोर्ट पर सरकारी हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद शहर में सभी कार्यक्रमों में सड़क के रास्ते ही जाना था। नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद उन्हें 1:15 बजे अनाज मंडी के लिए निकलना था। लेकिन, एयरपोर्ट के बाहर आधा किमी दूर दिल्ली हाईवे पर किसानाें के प्रदर्शन काे देखते हुए वे 3:15 बजे तक एयरपोर्ट पर ही रहे।

किसानों की संख्या बढ़ते ही प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था में जुट गया था। सुबह करीब 11:00 बजे बीएंडआर को एचएयू में हेलीपैड बनाने को कहा गया। करीब 3:15 बजे दुष्यंत एयरपोर्ट से निकल पाए। उन्हें अनाज मंडी का निरीक्षण, संत नगर में एक शाेक सभा व अर्बन एस्टेट स्थित अपने आवास पर हाेने वाले कार्यक्रम रद्द करने पड़े।

1500 पुलिस कर्मचारी तैनात रहे, किसान आठ घंटे तक करते रहे विराेध-प्रदर्शन

दुष्यंत की सुरक्षा और किसानाें से टकराव टालने के लिए हिसार में 1500 पुलिस कर्मचारी तैनात थे। एसडीएम, अनेक डीएसपी व अन्य अधिकारियाें काे नेतृत्व दिया गया था। खुद डीआईजी बलवान सिंह भी शहर का जायजा ले रहे थे। वाहनाें का आवागमन राेकने के लिए शहर के चाराें ओर 10 जगह नाके लगे थे। वहीं, किसानाें के प्रदर्शन की बात करें ताे उन्हाेंने लगभग 8 घंटे दुष्यंत का विराेध करने में लगाए।

पुलिस अफसरों को निर्देश

नेताओं का घेराव रोकें, 200 मीटर दूर से करें विरोध-प्रदर्शन: विज

गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अफसरों की बैठक में निर्देश दिए कि नेताओं या जनप्रतिनिधियों का घेराव रोका जाए। उन्होंने कहा कि आंदोलन सबका अधिकार है। हम सुनिश्चित करेंगे कि इससे दूसरों की आजादी पर कोई प्रभाव ना पड़े। अगर किसी पार्टी का कार्यक्रम हो रहा है तो किसी दूसरे को उनके घर और दफ्तर में घुसने की इजाजत नहीं है। आपको विरोध करना है तो कम से कम 200 मीटर दूर से करें।

काले झंडे दिखाएं, पुतले जलाएं लेकिन 200 मीटर दूर जाकर। आप राजनीतिक दलों के शांतिपूर्ण कार्यक्रमों को खुद जाकर डिस्टर्ब नहीं कर सकते। कोई राजनीतिक दल अपने कार्यक्रम क्यों ना करे। पंजाब जैसी हाथापाई हम अपने यहां नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES