ईको फ्रेंडली शादी:चेन्नई में संपन्न माधुरी और आदित्य के विवाह में इलेक्ट्रिक साइकिल से पहुंची बारात, पहनाई गई तुलसी की वरमालाएं और मेहमानों को तोहफे में दिए पौधेसोशल मीडिया पर चेन्नई में संपन्न ‘ईको फ्रेंडली’ शादी की चर्चा हो रही है, जिसकी तस्वीरें आईएएस सुप्रिया साहू ने गुरुवार को ट्विटर पर पोस्ट कीं। उन्होंने फोटोज के कैप्शन में लिखा, ‘जब दूल्हा घोड़े या कार में नहीं, इलेक्ट्रिक बाइक पर आया और जब दुल्हन ने जयमाला में दूल्हे को पहनाई तुलसी की माला। गजब ईको शादी। माधुरी और आदित्य आपका अभिनंदन। रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीर में नजर आ रहे कपल का नाम माधुरी और आदित्य है। इस शादी में आए मेहमानों को मिठाई और तोहफे की जगह पौधे दिए गए। इस शानदार शादी में दो लाख से भी कम रुपए खर्च हुए। माधुरी और आदित्य स्कूल के दोस्त हैं जो लंबे इंतजार के बाद शादी के बंधन में बंधे। ये दोनों ही प्रकृति प्रेमी हैं।इस शादी में डेकोरेशन से लेकर अधिकांश चीजें ईको फ्रेंडली और रिसाइकल थीं। शादी में प्लास्टिक का सामान कम इस्तेमाल करने पर भी ध्यान दिया गया। सोशल मीडिया पर खास शादी की खूब तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने कहा कि शादी के ऐसे तरीके सभी को अपनाना चाहिए। एक यूजर ने इसे क्रिएटिव तरीका बताया तो दूसरे ने लिखा बहुत बढ़िया।