सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती:5 दिन पहले उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
April 2, 2021
बेटी समायरा ने रोहित शर्मा का क्रिकेट हेलमेट पहनकर बताया कि पापा कैसे लगाते हैं सिक्स
April 2, 2021

इगोर स्टीमक का इंटरव्यू:भारतीय टीम के कोच ने कहा हम एक नई युवा टीम विकसित करने की राह पर

फुटबॉल कोच इगोर स्टीमक का इंटरव्यू:भारतीय टीम के कोच ने कहा- हम एक नई युवा टीम विकसित करने की राह पर हैंभारतीय फुटबॉल टीम कोरोना ब्रेक के बाद ओमान और यूएई के खिलाफ फ्रेंडली मैच में उतरी। ओमान को 1-1 के स्कोर पर रोका। लेकिन यूएई के खिलाफ 0-6 से हार मिली। इसके बाद भी टीम के क्रोएशियन कोच इगोर स्टीमेक निराश नहीं है। वे इस दौरे के बाद टीम में नई क्षमताएं तलाश रहे हैं। उनका कहना है कि हम नई युवा टीम विकसित करने की राह पर हैं। पेश है उनसे बातचीत के अंश…

ब्लू टाइगर्स ने अपना अंतिम मैच 2019 जीता था। हमें ओमान, कतर के खिलाफ नतीजे मिले लेकिन कुछ निराशाएं भी हुई?

हम अच्छा खेल रहे हैं। धीरे-धीरे हमें नतीजे भी मिल रहे हैं। कई बार मुझे ये एहसास होता है कि हम विरोधियों की बात आने पर हम अपनी राय बनाने लगते हैं। अफगानिस्तान ने ओवरसीज सिटीजन खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी है। उनके पास अब यूरोपीय लीग से आने वाले 13 खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश ने 3+1 विदेशी खिलाड़ी की नीति शुरू की है। हम अपने खिलाड़ी के साथ खेल रहे।

भारत की फीफा रैंकिंग के बारे में आपका क्या कहना है?
मेरा विश्वास करें टॉप-100 से बाहर की सभी टीमों के बीच कोई अंतर नहीं है। उस ग्रुप में शायद 9-10 टीमें बची हैं, जो अभी भी निम्न स्तर पर हैं। हमें सभी का सम्मान करने की जरूरत है। हम एक नई युवा टीम विकसित करने की राह पर हैं।
टीम को कब बेस्ट इलेवन मिलेगी?
मैं आपको अभी 11 नाम बता सकता हूं, और आपको लगता है कि वे 11 प्लेयर भारत का प्रतिनिधित्व आने वाले तीन मैच, तीन महीने या तीन साल तक कर सकते हैं। हर नया मैच एक नई चुनौती लेकर आता है। इसमें हर किसी के पास अच्छा करने का मौका होता। प्रत्येक स्थिति में 2-3 समान रूप से गुणवत्ता वाले खिलाड़ी होने चाहिए।

नेशनल टीम में खिलाड़ी किस तरह चुने जाते हैं, आप उन्हें कैसे से परखते हैं?
खिलाड़ियों को क्लबों में निरंतर अच्छे फॉर्म के आधार पर चुना जाता है। गेम प्लान की आवश्यकताओं के अनुकूल होने की उनकी क्षमता भी परखी जाती है। मैं कह सकता हूं कि दुबई आने से पहले हमारे पास 18-19 खिलाड़ी थे, जो हमारी उम्मीदों पर खरे उतरते थे। लेकिन अब 15 दिन तक खिलाड़ियों के साथ काम करने के बाद कई और नाम लिस्ट में जुड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES