शहर में सड़कों पर 8 घंटे हंगामा:किसानों के विरोध के चलते दुष्यंत काे अनाज मंडी दौरा
April 2, 2021
किसानों का गुस्सा:लांधड़ी टोल पर किसानों ने डिप्टी सीएम का पुतला जलाया,
April 2, 2021

आरोपियों को पनाह देने वाला आरोपी जेल भेजा:1560 ग्राम सोना और 25 लाख लूट का मास्टरमाइंड

आरोपियों को पनाह देने वाला आरोपी जेल भेजा:1560 ग्राम सोना और 25 लाख लूट का मास्टरमाइंड लालू 4 दिन के पुलिस रिमांड परबरवाला स्थित सरसौद-बिचपड़ी मार्ग पर गाड़ी सवार चालक बलजीत सिंह और कर्मी मनप्रीत कौर को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर 1560 ग्राम सोना व 25 लाख रुपये लूटने के मास्टरमाइंड ईनामी बदमाश पड़ाव चौक वासी शमशेर उर्फ लालू और आरोपियों को पनाह देने वाले आरोपी असरावां वासी सुरेश उर्फ शेखर को अदालत में पेश किया।

लालू को चार दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है जबकि सुरेश उर्फ शेखर को जेल भेज दिया है। लालू से लूट के 14 लाख रुपये व 1360 ग्राम सोना भी बरामद करना है। इस मामले में पनिहार चक वासी सुनील उर्फ टाइगर, इंद्रा कॉलोनी वासी साहिल, लाहौरिया चौक वासी मयंक, भाटला वासी नरेश और भाटला वासी अंकित पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

आरोपी लालू ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि मेरे घर पर लूट की योजना बनी थी। अंकित को कहा था कि तू सुनार की दुकान पर काम करता है। कोई बड़ी पार्टी आए तो सूचना देना। हम माल लूट लेंगे। अंकित ने पंजाब की पार्टी के बारे में बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES