कोरोना ब्लास्ट:अप्रैल के पहले ही दिन 67 केस, सक्रिय भी 200 पार, 10 गंभीररेड जोन की ओर जा रहा जिला, रिकवरी दर.43% तक कम हुई
कोरोना ने नए साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 67 केस सामने आए हैं। साल के पहले तीन महीनों में अब तक इतने केस सामने नहीं आए थे। इस कोरोना ब्लास्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं और अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाई जाएगी।
इस कोरोना ब्लास्ट के साथ ही अप्रैल के पहले ही दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी जिले में 200 को पार कर गया और पॉजिटिव सक्रिय केसों की संख्या अब 230 हो गई है। इनमें से 220 मरीज अपनी स्वेच्छा से होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं तो 10 मरीजों को गंभीर श्रेणी में मानते हुए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
ऐसे में पॉजिटिव होने की दर भी 4.14 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि रिकवरी रेट घटना शुरू हो गया है। अब रिकवरी रेट 96.90 फीसदी दर्ज की गई। एक दिन पहले तक ये 97.33% तक थी।
नए पॉजिटिव आ रहे केसों में कर्मचारियों और दूसरे राज्यों में जाने वालों की संख्या ज्यादा है। इनकी केस हिस्ट्री का भी डॉक्टर पता लगा रहे हैं। जिले में 5 स्टूडेंट, तीन टीचर और तीन डॉक्टर भी पॉजिटिव आए हैं। प्रशासन के स्तर पर ट्रिपल टी फॉर्मूले पर अभियान चलाने की बात कही है।
टीके की दौड़ में हमारे बुजुर्गों का जवानों सा जोश: जिला शहरी टीकाकरण अधिकारी डाॅ. परितेव ने बताया कि जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 70 सेंटर बनाकर कुल 2793 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं दूसरी डोज 210 लोगों ने लगवाई है।
एक अप्रैल से शुरू हुए 45 प्लस के लोगों के लिए टीकाकरण के चलते पहले दिन 45 से 59 साल के 899 लोगों ने पहली डोज लगवाई। जबकि 60 साल से ऊपर 1894 लोगों को डोज लगाई। साफ तौर पर आंकड़ों से देखने से पता चलता है कि जवानों की श्रेणी में अभी कोरोना का रुझान कम है, जबकि 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों में इसका ट्रेंड दाेगुना तेजी से बढ़ रहा है।
वैक्सीन सुरक्षित, बहकावे में ना आएं लोग : विधायक बतरा
पीजीआईएमएस में वैक्सीन लगवाने पहुंचे कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों की ओर से तैयार की गई वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है लोग किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं। कोरोना के कहर से बचने के लिए जिलावासी वैक्सीन लगवाएं।
आज एमडीयू में वैक्सीनेशन ड्राइव
एमडीयू में 2 अप्रैल को कोविड-19 से बचाव के लिए शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण होगा। ड्राइव सुबह 10:15 बजे से कुलसचिव कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में प्रारंभ होगा और अपराह्न 3 बजे तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन ऑन द स्पॉट होगा।
सैनी संस्था: 141 को लगा टीका
सैनी शिक्षण संस्था में गुरुवार को सीएमओ ऑफिस के सहयोग से स्पोर्ट्स हॉल में टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसमें 141 को टीका लगाया गया। सबसे पहले प्रधान धर्म सिंह, सचिव जगदीश कुमार सैनी व कोषाध्यक्ष बुधराम सैनी ने टीका लगवाया।
सुबह 9 से शाम 4 तक लगवाएं डोज
पीजीआईएमएस के ऑडिटोरियम में को-वेक्सिन व कोविशील्ड दोनों तरह की वैक्सीन लगाई जा रही हैं। कोई भी इच्छुक जसुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सुश्रुता ऑडिटोरियम में वैक्सीन लगवा सकते हैं।