अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद का पहला दिन:मंडियों में आया 10 हजार टन गेहूं, 1000 टन की हुई खरीदप्रदेश की अनाज मंडियों में गुरुवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई। पहले दिन करीब 10 हजार टन गेहूं की आवक हुई। करीब 1000 टन गेहूं की खरीद हो गई। जिस तरह तापमान लगातार बढ़ रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले एक सप्ताह में सभी करीब 400 खरीद केंद्रों में गेहूं की आवक तेजी से बढ़ेगी। इस बार करीब 81 लाख टन गेहूं खरीद के इंतजाम किए गए हैं।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि विभाग के पास फिलहाल 40 लाख टन गेहूं के लिए बारदाना उपलब्ध है। बारदाने को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि समुचित मात्रा में आढ़तियों को बारदाना उपलब्ध कराया जा सके।
किसानों को कल से 7 दिन एडवांस मैसेज भेजे जाएंगे
करीब 8 लाख किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण कराया है। विभाग की ओर से कल से 10 अप्रैल तक गेहूं खरीदने के लिए मैसेज किसानों को भेज दिए जाएंगे, ताकि किसानों को पहले से पता हो कि वे किस दिन गेहूं मंडियों में ले जा सकेंगे।