शहर के कमला नगर में हुई दोनों वारदात:बीमार लड़की से बदमाशों ने घर में घुस किया दुष्कर्म का प्रयास,
April 2, 2021
युवक पर हमलावरों ने की फायरिंग:पांच दोस्तों के साथ केस की सुनवाई के लिए आया था चंद्रपाल,
April 2, 2021

अदालतों का दौरा:पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस ने किया कैथल व गुहला कोर्ट का दौरा,

अदालतों का दौरा:पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस ने किया कैथल व गुहला कोर्ट का दौरा, वकीलों ने रखी नए चैंबर की मांगजस्टिस मनोज बजाज ने अदालतों का दौरा कर अदालतों के कामकाज को बारीकी से देखा
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस एवं जिला कैथल के प्रशासनिक जज मनोज बजाज ने गुरुवार को कैथल व गुहला का दौरा कर अदालतों के कामकाज को देखा।

कैथल पहुंचने पर रेस्ट हाऊस में सेशन जज नरेश कत्याल, एडीजे हुकम सिंह, विवेक नसीर, पूनम सुनेजा, पुरुषोत्तम कुमार, तरणजीत कौर, नताशा शर्मा, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन अनुराधा, रजनी कौशल, एसडीजेएम गुहला देवेन्द्र, सिविल जज जूनियर डिविजन प्रमोद कुमार, सौरभ शर्मा, उदय प्रताप, अरुण डाबला, सीजेएम एवं सचिव डीएलएसए दानिश गुप्ता, उपायुक्त सुजान सिंह, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, जिला बार एसेसिएशन के प्रधान नफे सिंह बेरवाल, सचिव मुनीष राठी ने स्वागत किया।

इसके बाद जस्टिस मनोज बजाज ने अदालतों का दौरा किया और बारीकी से अदालतों के कामकाज को देखा। वे अदालतों की कार्य प्रणाली से संतुष्ट पाए गए। वकीलों ने उनके सामने नए चैंबर बनाने की मांग रखी। बार एसेसिएशन के प्रधान नफे सिंह बेरवाल और सचिव मुनीष राठी ने कहा कि यहां केवल 306 चैंबर हैं जबकि वकीलों की संख्या 1200 के करीब पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि चैंबरों के अभाव में वकीलों को लिटीगैंट हाल मेंं बैठना पड़ रहा है। इस पर जस्टिस बजाज ने कहा कि वे इस समस्या पर गंभीरता से विचार करेंगे और कंस्ट्रक्शन कमेटी से बात करेंगे। तत्पश्चात जस्टिस बजाज ने रेस्ट हाऊस में वकीलों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

जस्टिस मनोज बजाज ने गुहला अदालत का निरीक्षण किया तथा मौके पर कार्य प्रणाली की फीडबैक ली। माैके पर जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान प्रदीप धारीवाल, सह सचिव रितेश सिरोही, कोषाध्यक्ष हेमराज वधवा, एडवोकेट संजीव गुप्ता, सीएल उप्पल, केएल भारद्वाज, अरविंद खुरानिया व पीएल भारद्वाज माैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES