आज आईएमटी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिसमें अध्यक्ष पवन यादव जनरल सेक्रेटरी, मनोज त्यागी महासचिव, जयप्रकाश यादव, पंकज गुप्ता प्रवीण शर्मा सचिव सीएमओ गुड़गांव डॉ वीरेंद्र यादव से मिले ।
आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन ने सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव का पूरे जिले का कोविड-19 के दौरान बहुत अच्छे से ध्यान रखने वह व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद किया वा उनका सम्मान किया । प्रतिनिधिमंडल ने दोबारा से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बारे में भी चर्चा की उन को भरोसा दिलाया कि इंडस्ट्रीज में हम पूरी तरह से कोविड के नियमों का ध्यान रखेंगे उनका पालन करेंगे वह लापरवाही नहीं होने देंगे ।
उन्होंने सभी उद्यमियों से भी अपील की कि कोविड 19 दोबारा से हिंदुस्तान में तेजी से बड़ रहा है उसमें लापरवाही ना करें सभी तरह के नियमों का पालन करें ताकि दोबारा से गुड़गांव में दिक्कत न आए।
पवन यादव ने सीएमओ से बात की और कहां की कोविड वैक्सीनेशन कैंप आईएमटी में परमानेंट लगाया जाए जिसमें 45 से उम्र से ऊपर के लोग वहीं पर वैक्सीनेशन करवाते रहे और उनके काम पर इसका कोई प्रभाव ना पड़े किसी भी उद्यमी या कर्मचारी को छुट्टी ना करनी पड़े ।
सीएमओ ने इसके लिए राजी हो गए है और इसके लिए डॉक्टर वीरेंद्र यादव सोमवार को अपनी टीम के साथ मानेसर एरिया का मुआयना करेंगे। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल से इस वैक्सीन कैंप का शुभारंभ किया जाएगा।
7 अप्रैल से मानेसर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप परमानेंट लगता रहेगा इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी । जल्दी से जल्दी गुड़गांव जिला वा मानेसर करना फ्री होगा। और इसमें दो राय नहीं कि वैक्सीनेशन ही इसका एकमात्र उपाय व इलाज है। दुनिया से इस प्रकार की वायरस कभी भी स्वयं खत्म नहीं हुए हैं।
पवन यादव ने लोगों भी अपील भी की है कि आप इसका लाभ उठाइए और यह सेवा हरियाणा सरकार की तरफ से मुफ्त में रहेगी। भाई लोगों से कहा है कि लापरवाही बिल्कुल भी ना करें सजग रहें सुरक्षित रहें।
मनोज त्यागी ने बताया कि हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बहुत अच्छे से काम कर रही है व आम आदमी की भलाई में हमारे स्वास्थ्य अधिकारी दिन रात लगे हुए है और हम उनका धन्यवाद करते हैं ।
जयप्रकाश यादव ने बताया सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव मेहनती व बहुत अच्छे अधिकारी है इनकी देखरेख में जिला गुड़गांव पिछले एक वर्ष में कभी भी मुस्किलनमे नहीं फसा।