पुजारा नए स्टांस के साथ IPL खेलेंगे:CSK के इस मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने प्रैक्टिस शुरू की,
April 1, 2021
भारतीय बॉक्सिंग पर कोरोना का साया:तुर्की दौरे पर 8 इंडियन बॉक्सर कोरोना पॉजिटिव
April 1, 2021

30 एथलीट और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव:पटियाला और बेंगलुरु में हुए SAI की जांच में संक्रमित मिले

30 एथलीट और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव:पटियाला और बेंगलुरु में हुए SAI की जांच में संक्रमित मिले, लिस्ट में कोई भी ओलिंपिक जाने वाला खिलाड़ी नहींपटियाला और बेंगलुरु में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) द्वारा कराए गए जांच में 30 एथलीट और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। SAI ने कहा कि इन दोनों सेंटर्स पर 741 टेस्ट कराए गए थे। इसमें कई खिलाड़ी और स्टाफ पॉजिटिव मिले।

हालांकि, इसमें से कोई भी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले एथलीट नहीं है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि संक्रमित पाए गए स्टाफ में भारत के मेन्स बॉक्सिंग के चीफ कोच सीए कुटप्पा और शॉटपुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लन भी शामिल हैं। यह दोनों नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS) में थे।

पटियाला में 26 और बेंगलुरु में 4 पॉजिटिव मिले
SAI ने बताया कि पटियाला में 313 लोगों और बेंगलुरु में 428 लोगों की जांच कराई गई। इसमें से 26 पटियाला में और बेंगलुरु में 4 पॉजिटिव मिले। SAI ने कहा कि ओलिंपिक बाउंड एथलीट की सुरक्षा को देखते हुए ऐसा कराया गया। हमने पटियाला और बेंगलुरु के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सभी का जांच कराया। सभी ओलिंपिक बाउंड एथलीट्स की रिपोर्ट निगेटिव हैं।

संक्रमित खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया
न्यूज एजेंसी ने SAI के हवाले से बताया कि पटियाला में मिले 26 पॉजिटिव में से 16 एथलीट हैं और बाकी सपोर्ट स्टाफ हैं। इन 16 में से 10 बॉक्सर और 6 ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं। वहीं, बेंगलुरु में रेस वॉकिंग कोच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूरे कैंपस को सैनीटाइज कराया गया है। वहीं, संक्रमित खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है।

ओलिंपिक खिलाड़ियों की ट्रेनिंग जारी रहेगी
SAI ने बताया कि इससे भारत के ओलिंपिक की तैयारियों में कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी ट्रेनिंग जारी रहेगी। संक्रमित खिलाड़ियों को अलग आइसोलेट किया गया है। मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है। ओलिंपिक बाउंड एथलीट्स अपनी ट्रेनिंग जारी रखेंगे। SAI ने कहा कि अभी कुछ और जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

जुलाई-अगस्त में होना है टोक्यो ओलिंपिक
NIS पटियाला में ज्यादातर ओलिंपिक की तैयारी करने वाले बॉक्सर्स, ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स और वेटलिफ्टर्स ही ट्रेनिंग करते हैं। पॉजिटिव आए खिलाड़ियों में एशियन सिल्वर मेडलिस्ट बॉक्सर दीपक कुमार और इंडिया ओपन गोल्ड मेडलिस्ट संजीत शामिल हैं। ओलिंपिक इस साल जुलाई-अगस्त में होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES