हिसार में पहरे में प्रशासनिक दौरा:डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के आगमन को लेकर 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात, किसान कर सकते हैं हंगामाहरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को हिसार दौरे पर आ रहे हैं। इस बात की पूरी आशंका है कि इस दौरान किसान संगठनों की तरफ से हंगामा खड़ा किया जा सकता है। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दुष्यंत के कार्यक्रमों के इर्द-गिदे भारी पुलिस बल रहेगा, वहीं निगरानी के लिए लिए 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले सोमवार को होली के मौके पर सिरसा में तो फिर पंजाब की एक घटना के खिलाफ भाजपा के प्रदर्शन के दौरान हिसार में भी किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो चुका है।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को हिसार आ रहे हैं। अगले तीन दिन तक वह हिसार जिले में ही रहने वाले हैं। उनके कार्यक्रमों की लंबी फेहरिस्त तैयार है, जिसके मुताबिक आज दोपहर 12 बजे वह हिसार एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। एयरपोर्ट पर एविएशन के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद दुष्यंत अनाज मंडी जाएंगे। संत नंगर के बाद लघु सचिवालय जाएंगे और वाटर टैंकों को पंचायतों को सौंपेंगे। इसके बाद आजाद नगर में शादी समारोह में शिरकत करेंगे और दोपहर बाद अर्बन एस्टेट स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। शुक्रवार और शनिवार को भाजपा की ओर से नारनौंद और उकलाना हलके के कार्यकर्ताओं के लिए सेक्टर 14 स्थित भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। यह दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक चलेगा।
उधर, संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह लाडवा ने चेतावनी दी है कि वह भाजपा-जजपा नेताओं का कोई कार्यक्रम नहीं होने देंगे। इसको लेकर किसान संगठनों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। किसान दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव करने की योजना बना रहे हैं। वहीं प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है।
उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी को बाधा न पहुंचे इसके लिए 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इसके अलावा भारी पुलिस बल की भी कार्यक्रम स्थल के आसपास तैनाती की जाएगी। वहीं प्रशासन की ओर से इस बार उप मुख्यमंत्र के कार्यक्रम को लेकर आगामी कोई सूचना जारी नहीं की। रात तक प्रशासन कार्यक्रम तय नहीं होने की बात कहकर टालता रहा। जहां तक कारण की बात है, किसानों के डर के कारण प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। असल में मंगलवार को किसानों और पुलिस का टकराव हो चुका है।
इन अफसरों को लगाया गया है ड्यूटी मजिस्ट्रेट
हवाई पट्टी पर नायब तहसीलदार ललित कुमार को, अनाज मंडी में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) भगवान दास को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है
संत नगर में नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा को तो लघु सचिवालय में B&R के XEN विशाल कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है
आजाद नगर, साकेत कॉलोनी वाले कार्यक्रमों में नायब तहसीलदार जयवीर को लगाया गया है
अर्बन एस्टेट में अग्रोहा के DDPO मनोज कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है
पंचायती राज के XEN प्रेम सिंह राणा और हिसार के थाना प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है
B&R के XEN रजनीश कुमार के सिविल लाइन थाने के प्रभारी को स्पेशल ड्यूटी में लगाया गया है
B&R के XEN प्रमोद कुमार के साथ थाना सदर के प्रबंधक निगरानी रखेंगे
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(HSVP) के XEN भूपेंद्र कुमार के साथ HTM के थाना प्रभारी तैनात रहेंगे
निर्माण मंडल के XEN श्रवण कुमार और थाना अर्बन एस्टेट के प्रबंधक सुरक्षा में रहेंगे
वहीं HSVP के उपमंडल अधिकारी राजपाल ढिल्लों और आजाद नगर के थाना प्रभारी भी स्पेशल ड्यूटी में नियुक्त किए गए हैं