हलक सूखने का खतरा:जलघरों में 3 दिन का पानी बचा, आपूर्ति में 15 मिनट की कटौतीवेतन न मिलने पर आज आपूर्ति ठप भी रख सकते हैं कर्मचारी
नहरबंदी अवधि के आखिरी चरण में और 15 मिनट कटौती के साथ शुक्रवार को 1 घंटा की जगह सुबह 45 मिनट ही पेयजलापूर्ति पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से की गई है।
वैसे शहर के तीनों जलघरों में मात्र 3 दिन का ही पानी बचा है। इसको देखते हुए अभी यही शेड्यूल जेएलएन नहर में पानी आने तक जारी रहेगा। इधर 3 अप्रैल की जगह अब एक दिन विलंब से 4 अप्रैल को जेएलएन नहर में पानी आएगा। ऐसा सुंदर ग्रुप को एक दिन का अतिरिक्त पानी दिए जाने से हुआ है।
दूसरी ओर, सोनीपत रोड पर बोहर नाका स्थित तीसरे जलघर पर तैनात कर्मचारियों ने 4 माह से रुका वेतन नहीं मिलने पर 1 अप्रैल से पेयजलापूर्ति रोक देने की चेतावनी दी है। सोनीपत रोड स्थित प्रथम जलघर, झज्जर रोड स्थित द्वितीय जलघर और बोहरनाका स्थित तीसरे जलघर के 10 टैंकों में जमा पानी से अगले तीन दिन तक ही शहरवासियों को पीने के पानी की आपूर्ति हो पाएगी, लेकिन वो कटौती के साथ होगी।
4 माह से अटका है कर्मियों का वेतन
सोनीपत रोड पर बोहर नाका स्थित तृतीय जलघर के कर्मचारियों ने 4 महीने का बकाया वेतन दिलवाने की मांग की है। आश्वासन के बावजूद होली के त्योहार पर भी तनख्वाह नहीं दी गई। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने की स्थिति में 1 अप्रैल से तृतीय जलघर से पीने के पानी की आपूर्ति ठप करने की चेतावनी दी है।