हरियाणा के 2 जवान शहीद:सूबेदार वीके शर्मा ड्यूटी के दौरान लेह में शहीद, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कारमहेंद्रगढ़ और यमुनानगर के रहने वाले थे
गांव दाैंगड़ा जाट के नायब सूबेदार वीके शर्मा आर्मी के लेह में एक ऑपरेशन के दौरान 28 मार्च को शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को आर्मी 603 ईएमई बटालियन लेह के अधिकारी रणजीत सिंह जवानों की टुकड़ी के साथ गांव दौंगड़ा जाट में पहुंचे तो पूरा गांव गमगीन हो गया।
गांव के सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शहीद विजय कुमार शर्मा के पिता रिटायर्ड सूबेदार मोहनलाल शर्मा व भाई राकेश शर्मा भी सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। आर्मी जवानों ने शहीद सूबेदार वीके शर्मा के घर पर उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी। वहीं अंतिम संस्कार से शस्त्र झुकाकर जवानों की टुकड़ी ने सलामी दी। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी।
साढौरा का जवान असम में नक्सलियों की गोलीबारी से शहीद
साढौरा, सीआरपीएफ में तैनात गांव कल्याणपुर का जवान जयमल (40) पुत्र मुंशी की असम में नक्सलियों के साथ हुई गोलाबारी के दौरान शहीद हो गया। 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ जयमल इन दिनों असम के नक्सल प्रभावित कोकराझार क्षेत्र में तैनात था। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बुधवार सुबह जयमल की पत्नी को फोन कर सूचना दी। जयमल के बड़े भाई सुलेमान ने बताया कि 4 भाइयों में सबसे छोटा जयमल एक माह का अवकाश बिताने के बाद 24 मार्च को ड्यूटी पर गया था।