विभिन्न स्थानों का होगा दौरा:अप्रैल में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएंउत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अप्रैल माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। दो अप्रैल को पूंडरी, पांच को समालखा, छह को बहादुरगढ़, सात को जगाधरी, नौ को करनाल, 12 को पिहोवा, 13 को रोहतक, 16 को पंचकूला, 19 को बेरी, 20 को सोनीपत, 23 को गोहाना, 26 को रोहतक, 27 को करनाल, 28 को अम्बाला सिटी, 30 अप्रैल को पानीपत में सीजीआरएफ टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी।