वैक्सीनेशन अभियान:लगातार दूसरे दिन लक्ष्य से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए, 2065 बुजुर्गों सहित 3286 काे लगी वैक्सीनजिले में टीके लगवाने वालाें की संख्या 50 हजार के पार हाेकर 50223 पर पहुंची
पानीपत में फाग के बाद वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ गया है। लगातार दूसरे दिन तय लक्ष्य से ज्यादा लाेगाें काे टीके लगाए गए। बुधवार काे जिले में वैक्सीनेशन डे मनाया गया। जिसके तहत 24 सेंटर बनाए गए, इन सेंटराें पर 2500 लाभार्थियाें काे टीके लगाने का लक्ष्य रखा। लक्ष्य काे पाते हुए जिले में कुल 3286 काे टीके लगाए गए। इसमें 32 हेल्थ वर्कर काे पहली और 17 काे दूसरी डाेज लगी।
इसी तरह 47 फ्रंटलाइन वर्कर्स काे पहली और 8 काे दूसरी डाेज लगी। 45 प्लस(20 सूचीबद्ध बीमारी वाले) वाले 1113 लाेगाें काे वैक्सीन की पहली डाेज लगी। वहीं बुधवार काे सबसे ज्यादा बुजुर्गाें(60 से ज्यादा उम्र के) 2049 काे पहली और 16 काे दूसरी डाेज लगाई गई। यानी बुधवार काे 3241 काे पहली और 41 काे दूसरी डाेज लगी है। पानीपत में वैक्सीन लगवाने वालाें का आंकड़ा बुधवार काे 50 हजार के पार हुआ है।
बुधवार तक जिले में 50 हजार 223 काे टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें 45 हजार 725 काे पहली डाेज लगी है ताे वहीं 4496 काे दूसरी डाेज लगी है। जिले में अब तक 63660 डाेज आई हैं। जिले में अब भी काे-वैक्सीन का इंतजार हैं। पिछले 5 दिनाें से जिले में काेविलशिल्ड की ही डाेज लग रही हैं। पिछल 5 दिनाें में 23000 डाेज काेविशिल्ड की ही मिली हैं, लेकिन काे-वैक्सीन की डाेज नहीं आई हैं। 20 हजार काे-वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है।
भविष्य की प्लानिंग : नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी ने बताया कि अगले सप्ताह से हर सीएचसी-पीएचसी पर राेजाना एक-एक बड़े गांव काे चिह्नित किया जाएगा, जिनकी जनसंख्या 10 हजार से ज्यादा हाेगी। उन गांवाें में एक ही दिन में अलग-अलग जगहाें 4 से 5 कैंप लगाए जाएंगे।
45 प्लस वाले जिले में इतने अनुमानित लाभार्थी
आयु ग्रुप संख्या
45-49 83169
50-59 133327
60-69 80776
70-79 38282
80 से अधिक 17016
समालखा में 513 लोगों ने लगवाई पहली डोज
समालखा, चुलकाना रोड स्थित डीएवी स्कूल, दुर्गा मंदिर, नारायणा सीएचसी, आट्टा पीएचसी और पट्टीकल्याणा पीएचसी सहित पांच अलग-अलग जगहों पर बुधवार को 513 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। जानकारी देते हुए एसएमओ संजय अंतिल ने बताया बुधवार को आट्टा पीएचसी में 131, पट्टीकल्याणा पीएचसी में 80, नारायणा सीएचसी में 20, दुर्गा मंदिर और डीएवी स्कूल में 282 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने बताया 60 साल से ऊपर के 164 और 45 से 60 साल के बीच के 118 लोगों में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। उन्होंने कहा कि आज गांधी काॅलाेनी स्थित हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।