किसान आंदोलन:10 अप्रैल को केएमपी जाम व मई में बाॅर्डरों से संसद कूच करेंगे किसान
April 1, 2021
सूबेदार वीके शर्मा ड्यूटी के दौरान लेह में शहीद, राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
April 1, 2021

रबी खरीद सीजन:आढ़तियों को डिफॉल्ट राशि पर 40% व दंडात्मक ब्याज पर 100% छूट

रबी खरीद सीजन:आढ़तियों को डिफॉल्ट राशि पर 40% व दंडात्मक ब्याज पर 100% छूट: सीएमअनाज मंडियों व सब्जी मंडियों के प्लॉटधारकों को 370 करोड़ रुपए का होगा लाभ
प्रदेश सरकार ने आज से शुरू होने वाले रबी खरीद सीजन से ठीक पहले आढ़तियों को बड़ी राहत देते हुए दुकानों की बकाया राशि और ब्याज में छूट देने की घोषणा की है। सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की है कि विवादों के समाधान के तहत आढ़तियों को डिफाल्ट राशि पर ब्याज में 40 प्रतिशत की छूट और दंडात्मक ब्याज शत प्रतिशत माफ की जाएगी।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के तहत अनाज मंडियों और सब्जी मंडियों के जो प्लॉट धारक किन्हीं कारणों से समय पर अपनी किस्त का भुगतान नहीं कर पाए, उन के लिए अब हरियाणा सरकार ने डिफाल्ट राशि पर ब्याज में 40 प्रतिशत और दंडात्मक ब्याज को शत-प्रतिशत माफ करने का निर्णय लिया है, बशर्ते कि प्लॉटधारक 15 जून 2021 तक पूरी शेष राशि जमा करवा दें।

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 2421 आबंटी डिफॉल्टर हैं, जिनकी तरफ लगभग 1131 करोड़ रुपए की राशि बकाया है। प्लॉटधारकों को 370 करोड़ रुपए (ब्याज में 40 प्रतिशत की छूट और शत प्रतिशत दंडात्मक ब्याज माफी) का लाभ होगा। राज्य सरकार द्वारा प्लॉट की लागत और एनहांस्ड कॉस्ट के एकमुश्त भुगतान के लिए एक योजना लाई गई है, जिससे 2250 उद्योगपति लाभान्वित होंगे।

इस योजना के तहत 31 मार्च 2021 तक की देनदारियों के लिए ओवरड्यू ब्याज पर 25 प्रतिशत की छूट और दंडात्मक ब्याज 100 प्रतिशत माफ किया जाएगा, बशर्ते पूरी शेष राशि का भुगतान 30 जून 2021 तक एक बार में ही किया जाए। इससे 1500 करोड़ रुपए की बकाया राशि में से 225 करोड़ रुपए के लाभ होने की संभावना है।

सीएम ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से एक्सटेंशन फीस स्ट्रक्चर को और अधिक तर्कसंगत व सरल बनाया जाएगा। एक्सटेंशन फीस को पहले की अपेक्षा कम भी किया गया है। श्रेणी ए संपदा के लिए चौथे और 5वें वर्ष की एक्सटेंशन फीस 50 रुपए प्रति वर्ग मीटर, श्रेणी बी संपदा के लिए 25 रुपए प्रति वर्ग मीटर और श्रेणी सी संपदा के लिए 10 रुपए प्रति वर्ग मीटर होगी।

एक्सटेंशन फीस के मामले में भी उद्योगपतियों को राहत दी गई है। अब 6 वर्ष से अधिक की कोई भी एक्सटेंशन मान्य नहीं होगी और प्लाट की अनिवार्य रूप से नीलामी की जाएगी। यदि आवंटी ने सभी दस्तावेज आदि आवश्यकताएं पूरा करने के बाद ओसी जारी करने के लिए आवेदन किया है, लेकिन शुल्क बकाया होने के कारण ओसी जारी नहीं किया गया, ऐसे मामलों में अब यदि ओसी के आवेदन करने की तिथि से 6 महीने में विभाग इंस्पेक्शन कर लेता है तो ओसी के आवेदन करने से इंस्पेक्शन की तिथि तक ही फीस ली जाएगी।

प्रतिष्ठित परियोजनाओं में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को राहत देते हुए एमनेस्टी स्कीम की तिथि 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है। यह योजना उन आवंटियों के लिए है, जिन्होंने प्रस्तावित फिक्स्ड कैपिटल इनवेस्टमेंट का कम से कम 25 प्रतिशत निवेश कर दिया है और वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है तथा विस्तार शुल्क सहित सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है।

नए प्लॉटधारक यदि प्लॉट की राशि का भुगतान नीलामी से 60 दिनों के भीतर करता है तो प्लॉटधारक को प्लॉट की राशि पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।टर्म लोनिंग स्कीम में एचएसआईआईडीसी के डिफ़ॉल्ट मामलों में, जिस तिथि को आवंटी एनपीए हुआ, उस दिन से बकाया राशि (जो मूलधन जमा ब्याज है) पर दंडस्वरूप ब्याज माफ किया गया है।

उपरोक्त फॉर्मूला एचएफसी के मामले में 25 लाख रुपए से अधिक के ऋण खातों के मामले में भी लागू होंगे। यदि भुगतान 30 दिनों के भीतर किया जाता है, तो 13.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर साधारण ब्याज की गणना करके 3 प्रतिशत ब्याज की छूट मिलेगी।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में रेत खान के ठेके बड़े की बजाए छोटे भी दिए जाएंगे। यह 50 से 60 हेक्टेयर तक होंगे। जबकि पहले यह 500 से 600 हेक्टेयर एरिया के होते थे। यह सभी ठेके ई नीलामी के तहत दिए जाएंगे। बैठक में सीएम के साथ कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे।

300 कर्मी वाले कॉडर में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी

सीएम ने बताया कि 300 कर्मचारियों वाले कॉडर में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू होगी। अब तक यह नीति 500 कर्मियों तक सीमित थी। अब 10 विभाग और इसके दायरे में आ गए हैं। एक से 30 अप्रैल तक इन विभागों के कर्मचारियों के तबादले ऑनलाइन हो सकेंगे।

कर्मचारी हर साल ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर सकेंगे। जबकि शिक्षा विभाग में हर 3 साल बाद ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे। सभी विभागों के लिए यह नीति बनाई गई है कि पांच साल के बाद हर किसी का तबादला किया जाएगा। सबसे खास बात यह होगी कि पॉलिसी में महिलाओं को अधिक अंक मिलेंगे।

अब सभी पंचायतों का होगा ऑनलाइन भुगतान

अब सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी कि ग्राम दर्शन पोर्टल पर हर व्यक्ति अपने गांव के विकास से संबंधित सुझाव सरकार को दे सकेगा। यह सुझाव तत्काल पांच लोगों (सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच) के पास रिफ्लेक्ट करेगा।

बैठक में सीएम ने बताया कि अभी 2713 पंचायतें ऑनलाइन भुगतान कर रही हैं। अब यह प्रक्रिया हर पंचायत में शुरू कराई जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि फिलहाल पंचायत चुनावों में देरी है। क्योंकि अभी वातावरण चुनावों के अनुकूल नहीं है। पंचायत चुनाव अप्रैल में होने की संभावना काफी कम ही लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES