विद्यार्थियों को सुविधा:पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले सभी विद्यार्थियों का बनेगा पासपोर्ट, सारा खर्च सरकार वहन करेगीप्रदेश में अब पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले सभी विद्यार्थियों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। सरकार चाहती है कि पीजी डिग्री के वितरण के साथ ही पासपोर्ट दिए जाएं। सीएम मनोहर लाल ने बुधवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी आवेदन करें या न करें, सभी के पासपोर्ट बनाए जाएंगे।
कॉमन एलेजिबिलटी टेस्ट के लिए आवेदन 31 मई तक
ग्रुप-सी व ग्रुप-डी की नौकरियों के लिए कॉमन एलेजिबिलटी टेस्ट की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई कर दी है। अब तक 4,59,521 युवकों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 3.20 लाख हरियाणा के हैं। 1.36 लाख ऐसे हैं जिन्होंने बताया ही नहीं कि वे कहां के रहने वाले हैं।
ओवर स्पीड पर नियंत्रण, खाते से ऑटो डेबिट होगी राशि
सीएम ने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नए नियम पर काम किया जा रहा है। इसके तहत ओवर स्पीड में वाहन चलने वालाें का चालान ऑटोमेटिक कट जाएगा। बैंक खाते से जुर्माना राशि भी काट ली जाएगी और इसका मोबाइल पर संदेश भेज दिया जाएगा।