भारतीय बॉक्सिंग पर कोरोना का साया:तुर्की दौरे पर 8 इंडियन बॉक्सर कोरोना पॉजिटिव
April 1, 2021
पहरे में प्रशासनिक दौरा:डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के आगमन को लेकर 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात,
April 2, 2021

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी:पूर्व चयनकर्ता सरनदीप बोले- ओपनिंग में रोहित-धवन बेस्ट ऑप्शन,

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी:पूर्व चयनकर्ता सरनदीप बोले- ओपनिंग में रोहित-धवन बेस्ट ऑप्शन, कोहली तीनों फॉर्मेट के बेहतर कप्तानपूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में बतौर ओपनर विराट कोहली के बेहतर प्रदर्शन के बावजूद भी टी-20 वर्ल्ड कप में शिखर-धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी बेहतर विकल्प है।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में चार ओपनर जोड़ियों को अपनाया था। पहले मैच में धवन और राहुल ने पारी की शुरुआत की थी। दूसरे मैच में राहुल ने ईशान किशन के साथ मिलकर ओपनिंग की। वहीं तीसरे और चौथे मैच में राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की, जबकि अंतिम मैच में रोहित के साथ पारी की शुरुआत खुद कप्तान विराट कोहली ने की। उन्होंने पहले मैच में नाबाद 80 रन बनाए थे। उसके बाद कोहली ने कहा था कि वह IPLमें भी पारी की शुरुआत करेंगे, ताकि वर्ल्डकप में वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकें।

कोहली तीनों फॉर्मेट में बेहतर कप्तान
सरनदीप सिंह ने कहा कि तीनों फॉर्मेट के लिए अलग -अलग कप्तान रखने को लेकर कभी भी चर्चा नहीं की गई है। कोहली ने तीनों फॉर्मेट में बेहतर कप्तान हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की, जबकि पांच टी-20 मैचों में इंग्लैंड को 4-1 से हराया और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से खिताब पर कब्जा जमाया।

धवन ने IPLमें किया है बेहतर प्रदर्शन
सरनदीप सिंह ने कहा,’ वह कोहली के बयान से हैरान हैं। धवन ने IPLमें बेहतर प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। जब भी वह खेलते हैं तो मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। मेरे विचार से लेफ्ट-राइट बैटिंग कॉम्बिनेशन के तहत रोहित और धवन की जोड़ी बेहतर विकल्प है। केवल एक मैच के आधार पर इस तरह का फैसला नहीं कर सकते हैं। धवन ने टी-20 के बाद वनडे में बेहतर प्रदर्शन किया IPLके बाद ही टीम का फैसला होगा। ईशान किशन को टीम में जगह बनाने के लिए IPLमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’

केएल राहुल को वनडे में बनाए रखना चाहिए
उन्होंने कहा कि केएल राहुल को वनडे टीम में बनाए रखना चाहिए। उधर श्रेयस अय्यर के लौटने के बाद पंत को वनडे में जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन 9 अप्रैल से शुरू हो रहे IPLके बाद ही विभिन्न स्थानों के लिए खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप के लिए टीम में हो पाएगा। कुलदीप यादव टी-20 फॉर्मेट से भी बाहर हो चुके हैं। उन्हें और मौका मिलना चाहिए, ताकि उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा हो सके। राहुल चाहर और कुलदीप को एक साथ मौके मिलने चाहिए। दोनों में काफी क्षमता है। रविंद्र जडेजा फिट होने के बाद वापसी करेंगे और वे बेहतर विकल्प होंगे।

हार्दिक पंड्या के बॉलिंग नहीं करने पर क्रुणाल पंड्या के लिए वनडे टीम में जगह नहीं
सरनदीप सिंह ने कहा कि वनडे में हार्दिक पंड्या के बॉलिंग नहीं करने पर क्रुणाल पंड्या के लिए जगह बन पाना मुश्किल है, क्योंकि वह वनडे में 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। क्रुणाल पंड्या टी-20 के लिए फिट है, लेकिन वनडे के लिए केवल बल्लेबाज के तौर पर शामिल नहीं किया जा सकता है।

टेस्ट के बाद पंत ने टी-20 में भी जगह पक्की
पंत ने टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर जहां ऋद्धिमान साहा की जगह ली है। वहीं पिछले कुछ महीनों में सभी फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर उन्होंने टी-20 में भी अपनी जगह पक्की की है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा। विकेट के पीछे काफी प्रभावी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES