एक साथ 6 बच्चों की जलकर मौत: अररिया में मक्के का भुट्‌टा सेंकते समयचारेमेंआग लगने से हुआ हादसा
March 31, 2021
कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीच में ही छोड़ी ‘मिशन मजनू’ की शूटिंग
March 31, 2021

सोपोर नगर परिषद ऑफिस में हुई फायरिंग में घायल पार्षद की इलाज के दौरान मौत;

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला:​​​​​​​सोपोर नगर परिषद ऑफिस में हुई फायरिंग में घायल पार्षद की इलाज के दौरान मौत; लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मी सस्पेंडजम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों की फायरिंग में घायल पार्षद शम्सुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार (29 मार्च) को हुए हमले में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। इससे पहले सोमवार को गोली लगने से पार्षद रियाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं पुलिसकर्मी शफाकत अहमद शहीद हो गए थे।

इसके बाद कश्मीर के IG वियज कुमार ने घटनास्थल पर मौजूद 4 पुलिसकर्मी (PSO) को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि ये चारों पुलिसकर्मी आतंकियों को ठीक तरह से जवाब नहीं दे पाए। इसलिए इन पर कार्रवाई की गई है।

लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला हुआ था
जम्मू-कश्मीर में दो दिन में यह दूसरा आतंकी हमला था। रविवार को अनंतनाग में आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया था, लेकिन यह सड़क पर जाकर गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे अनंतनाग के संगम इलाके में हुई थी।

पिछले महीने श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर खुलेआम फायरिंग हुई थी
इससे पहले पिछले महीने श्रीनगर में एक आतंकी ने पुलिस पार्टी पर खुलेआम फायरिंग की थी, इसमें 2 जवान शहीद हो गए थे। घटना बागत एरिया के बारजुल्ला में हुई थी। हमला एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया था।

फुटेज में दिख रहा था कि एक आतंकी कपड़ों के भीतर राइफल छिपाकर आया और एक दुकान पर खड़े सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद पर गोलियां बरसा दीं। फायरिंग करने के बाद आतंकी गलियों में फरार हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES