झाड़ग्राम में ऐन मौके पर डैमेज कंट्रोल कर ममता मजबूत हुईं, 30 दिनों में तेजी से बदला समीकरण
March 27, 2021
शराब तस्करी:किसान यूनियन का झंडा लगा कार में की जा रही थी शराब तस्करी, 192 बोतल बरामद
March 31, 2021

सरकारी खरीद को मंजूरी:सरकारी स्कूलों में वेब बेस्ड स्मार्ट क्लासरूम बनेंगे,

सरकारी खरीद को मंजूरी:सरकारी स्कूलों में वेब बेस्ड स्मार्ट क्लासरूम बनेंगे, 1960 डिजिटल बोर्ड व 220 स्टूडेंट्स रिस्पाॅन्स सिस्टम खरीदे जाएंगेहाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 400 करोड़ रु. से खरीदे जाने वाले सामान की मिली मंजूरी
हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में करीब 400 करोड़ रुपए की विभिन्न विभागों द्वारा खरीद की जाने वाली वस्तुओं की सरकारी खरीद को मंजूरी दी गई है। यह बैठक चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद सीएम ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के स्कूलों को वेब बेस्ड स्मार्ट क्लासरूम में बदलने की आवश्यकता है।

इसके लिए बैठक में आवश्यक उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई है। स्कूलों में आउटडोर और इनडोर खेल के लिए लगभग 25 करोड़ रुपए की खेल-कूद के 38 तरह के सामान की भी खरीद को मंजूरी दी है। खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट बैट, वॉलीबाल, कैरम बोर्ड, हैंडबाल, फुटबाॅल सहित अन्य सामान जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। खेल का यह सामान 8693 प्राइमरी स्कूल, 2412 अपर प्राइमरी स्कूल, 1214 सेकंडरी स्कूल और 2081 सीनियर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

क्लास रूम के लिए ये खरीदेंगे

सरकार स्कूलों के लिए इलेक्ट्रानिक लैब सिस्टम व अन्य सामान की खरीद करेगी। इनमें प्रमुख रूप से डिजिटल बोर्ड, एसआरएस, डिजिटल लैंग्वेज लैब समेत अन्य सामान खरीदा जाएगा। इसमें 1960 डिजिटल बोर्ड, 220 स्टूडेंट्स रिस्पाॅन्स सिस्टम, 50 स्मार्ट पोडियम, 36 ऑडियो रोस्टरम समेत अन्य सामान खरीदा जाएगा।

25 करोड़ से खरीदा जाएगा खिलाड़ियों के लिए सामान

खो-खो पोल- 11988 स्किपिंग रोप- 211585 वॉलीबाल पोल सेट- 3295 वॉलीबाल बॉल- 14709 प्लास्टिक बैट – 43465 हैंडबाॅल- 11414 कैरम बोर्ड – 8693 नी कैप – 32950 फुटबाल – 12060 क्रिकेट बॉल – 130395 स्टैप हर्डल 12 इंच – 32950 डिस्कस- 3295 क्रिकेट बैट- 3295 वॉलीबाल नेट- 2395 बैडमिंटन राॅकेट- 6590 शटल कोक- 9885 फुट पंप – 3295 लूडो सेट वूडन – 17386 शॉटपुट – 3295 बॉस्केटबाल – 3295

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES