रोड सेफ्टी सीरीज का चौथा क्रिकेटर संक्रमित:इंडिया लीजेंड्स में खेले इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव
March 31, 2021
हिसार में पहरे में प्रशासनिक दौरा: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के आगमन को लेकर 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात
April 1, 2021

सचिन-यूसुफ के बाद संक्रमित पाए जाने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे खिलाड़ी

एस. बद्रीनाथ भी कोरोना पॉजिटिव:सचिन-यूसुफ के बाद संक्रमित पाए जाने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे खिलाड़ी; 93 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में लिया था हिस्सारोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने वाला भारत का तीसरा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिला है। सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान के बाद इंडिया लीजेंड्स से खेलने वाले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। बद्रीनाथ श्रीलंका के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल भी खेले थे।

बद्रीनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
बद्रीनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था। हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है और मुझ में हल्के लक्षण हैं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर आइसोलेट रहूंगा। साथ ही डॉक्टर की सलाह के मुताबिक जरूरी कदम उठाऊंगा। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।’
सचिन और यूसुफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
इससे पहले शनिवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन और यूसुफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। सचिन ने बताया कि उनके परिवार में बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि मैं लगातार टेस्ट करा रहा था और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम भी उठा रहा था। मैंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है।

”जो लोग संपर्क में आएं हों, वे जल्द से जल्द जांच कराएं”
वहीं, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे यूसुफ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे इसके हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में क्वारैंटाइन कर लिया है और सभी जरूरी दवाएं ले रहा हूं। मैं उन लोगों से गुजारिश करूंगा, जो मेरे संपर्क में आए हैं। सभी लोग जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं।टूर्नामेंट में 7 देशों के 93 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था
सचिन छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। इस टूर्नामेंट में 7 देशों के 93 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम शामिल थी। टूर्नामेंट में सिर्फ रिटायर हो चुके क्रिकेटर्स ही खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच के बाद टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।क्रिकेटर्स ने 16 मार्च को खेली थी केक वाली होली
रायपुर के ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया ने 16 मार्च को केक की होली भी खेली थी। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने इसी दिन 100 शतक पूरे किए थे। क्रिकेट स्टेडियम के आकार का केक ड्रेसिंग रूम में लाया गया। सचिन ने इस केक को काटा, उनके चेहरे पर भी खिलाड़ियों ने केक लगाया था। वहीं, इरफान पठान, युवराज, यूसुफ और मोहम्मद कैफ मिलकर प्रज्ञान ओझा के मुंह पर केक लगाते हुए देखे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES