शराब तस्करी:किसान यूनियन का झंडा लगा कार में की जा रही थी शराब तस्करी, 192 बोतल बरामदशराब तस्करों व खुर्दों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 मामलों में 291 बोतल देसी, अंग्रेजी, बीयर, हथकढ़ी शराब व चलती भट्ठी तथा 50 लीटर लाहन किया। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए कार पर किसान यूनियन का झंडा भी लगाया हुआ था। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई भीम सिंह की टीम ने करनाल बाइपास चौक कैथल पर सुबह के समय नाकाबंदी की हुई थी।
पुलिस ने गाड़ी समेत चालक सोनू निवासी छौत को काबू कर लिया। जांच दौरान किसान यूनियन का झंडा लगी उक्त गाड़ी की पिछली सीट से 10 पेटी ठेका शराब देसी व डिग्गी से 4 पेटी बीयर व 2 पेटी अंग्रेजी शराब समेत 16 पेटियों से 192 बोतल शराब बरामद हुई।
3 अन्य मामलों में पुलिस ने गांव फरल से मटरवा खेड़ी जाने वाली सड़क किनार खड़े संदिग्ध अमित निवासी चंदाना रोड कैथल को 24 बोतल देसी शराब समेत काबू किया। एक अन्य मामले में चौकी अनाज मंडी पुलिस के हेडकांस्टेबल जसबीर सिंह की टीम ने जाखौली अड्डा कैथल से कैथल निवासी राजेंद्र कुमार को 16 बोतल देसी शराब समेत काबू किया।
एक अन्य मामले में थाना राजौंद पुलिस के एएसआई सत्यवान की टीम ने गांव मंढवाल निवासी जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सा को 12 बोतल हथकढ़ी शराब समेत गिरफ्तार किया। अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी श्रवण कुमार निवासी दिल्लोवाली को 9 बोतल देसी शराब व 15 बोतल बीयर समेत काबू किया। एक अन्य मामले में चौकी किठाना पुलिस के हेडकांस्टेबल अमित कुमार ने 13 बोतल देशी शराब बरामद की। आरोपी मनजीत निवासी कसान मौका से फरार हो गया।
शराब की चलती भट्ठी छोड़ आरोपी फरार
एक अन्य मामले में थाना राजौंद पुलिस के हेडकांस्टेबल सुरेंद्र की टीम ने विरेंद्र निवासी फरीयाबाद के खेत कोठड़े के नजदीक शाम के समय छापा मारा। जहां पर कोठा के बाहर अवैध शराब भट्ठी चला रहा आरोपी विरेंद्र पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे में चलती शराब भट्ठी पर तैयार हो चुकी 10 बोतल शराब व 50 लीटर लाहन बरामद किया।