IPLके लिए तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस से जुड़े, क्वॉरैंटाइन के दौरान कर रहे वेट ट्रेनिंग
March 31, 2021
कोरोना की चपेट में क्रिकेटर्स: भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी संक्रमित
March 31, 2021

भारतीय बॉक्सिंग पर कोरोना का साया:तुर्की दौरे पर 8 इंडियन बॉक्सर कोरोना पॉजिटिव

भारतीय बॉक्सिंग पर कोरोना का साया:तुर्की दौरे पर 8 इंडियन बॉक्सर कोरोना पॉजिटिव, सभी को इस्तांबुल में क्वारैंटाइन किया गयातुर्की दौरे पर गई इंडियन बॉक्सिंग टीम के 8 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी को इस्तांबुल में क्वारैंटाइन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, कोच धर्मेन्द्र यादव और संतोष बीरमोल के अलावा फिजियो शिखा केडिया और डॉ. उमेश, वीडियो एनालिस्ट नितिन कुमार को आइसोलेशन में भेजा गया है।

तीन बॉक्सर गौरव सोलंकी (57 किग्रा), प्रयाग चौहान (75 किग्रा) और बृजेश यादव (81 किग्रा) एक हफ्ते पहले संक्रमित पाए गए थे। उनका टूर्नामेंट 19 मार्च को खत्म हो गया था। इसके बावजूद उन्हें क्वारैंटाइन में रहना पड़ रहा है। यह तीनों कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं।

टूर्नामेंट में भारत ने 2 मेडल जीते
इस्तांबुल में हुए बोसफोर्स टूर्नामेंट में भारत ने सिर्फ दो मेडल जीते। यह दोनों कांस्य हैं। एक मेडल पुरुष वर्ग में गौरव सोलंकी (57 किग्रा) ने जीता, जबकि दूसरा वुमन्स कैटेगरी में निकहत जरीन (51 किग्रा) हासिल किया।

निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही छुट्टी मिलेगी
तुर्की दौरे पर जाने वाले पुरुष मुक्केबाजों में ललित प्रसाद (52 किग्रा), शिव थापा (63 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा) और कृष्णन शर्मा (91 किग्रा से अधिक) शामिल थे। वुमन्स इंवेंट में जरीन, सोनिया लाथेर (57 किग्रा), परवीन (60 किग्रा), ज्योति ग्रेवाल (69 किग्रा) और पूजा सैनी (75 किग्रा) शामिल रहीं। इन सभी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। इन सभी का 7 दिन क्वारैंटाइन रहने के दौरान दोबारा टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही छुट्टी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES