फ्लाई ओवर का स्पाइन नीचे गिरने के मामला:द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माणाधीन स्पाइन गिरने की जांच करेगी चार सदस्यीय इंजीनियर्स की टीमगुड़गांव में गत रविवार की सुबह द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का स्पाइन नीचे गिरने के मामले में एनएचएआई के अधिकारियों ने प्राइवेट इंजीनियर्स को इसकी जांच सौंप दी गई है। फ्लाई ओवर गिरने से तीन लोगों को मामूली चोटें लगी थी। लेकिन इस बड़े हिस्से के गिरने के बाद किसी का हताहत नहीं होना भी लोगों को अचंभित कर रहा है।
वहीं एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर निर्माण के. जंबुलकर का कहना है कि चार प्राइवेट इंजीनियर की कमेटी को सौंपी गई है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर निर्माण के जंबुलकर का कहना है कि ये कब तक रिपोर्ट सौपेंगे, यह वे इंजीनियर ही तय करेंगे। इस फ्लाई ओवर के स्पाइन के गिरने से 32 वर्षीय दीपांकर, 40 वर्षीय लल्लू व 24 वर्षीय रंजन प्रताप को चोटें आई थी।
एल एंड टी कंपनी के दो सीनियर अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस हादसे की जांच रिपोर्ट कितने दिन में सौंपी जाएगी तो एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कहना है कि यह टीम ही तय करेगी। ज्ञात हो कि फ्लाई ओवर के एक सेगमेंट में दरार आने के बाद उसे उतारने का प्रयास किया जा रहा था। जब कुछ लोग काम कर रहे थे तो पिल्लर नंबर 107 से 108 व 108 से 109 का स्पाइन पूरा नीचे गिर गया।