यात्रियों को सुविधा:एक साल बाद 5 अप्रैल से दौड़ेंगी लोकल ट्रेन, कम से कम 30 रुपए लगेगा किराया
March 31, 2021
महाराष्ट्र में संक्रमण रोकने का नया तरीका:नासिक में लोगों को5रुपए का टिकट लेकर बाजार में एंट्री मिलेगी
March 31, 2021

कोरोना को लेकर केंद्र की चेतावनी: सरकार ने कहा- हालात बद से बदतर हो रहे; पूरा देश जोखिम में है

कोरोना को लेकर केंद्र की चेतावनी:सरकार ने कहा- हालात बद से बदतर हो रहे; पूरा देश जोखिम में है, इस समय लापरवाही छोड़कर ज्यादा सतर्क रहने की जरुरतकेंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सभी राज्यों को चेतावनी दी है। केंद्र ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना के हालात बद से बदतर हो रहे हैं। खासतौर पर कुछ राज्यों के लिए यह बहुत बड़ी परेशानी वाली बात है। सरकार ने कहा कि पूरा देश जोखिम में है, ऐसे में किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

सरकार ने बताया कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 में से 8 जिले महाराष्ट्र से हैं और दिल्ली भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है। हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि जिन 10 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, उनमें पुणे (59,475), मुंबई (46,248), नागपुर (45,322), ठाणे (35,264), नासिक (26,553), औरंगाबाद (21,282), बेंगलुरु नगरीय (16,259), नांदेड़ (15,171), दिल्ली (8,032) और अहमदनगर (7,952) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से दिल्ली में कई जिले हैं, लेकिन इसे एक जिले के रूप में लिया गया है।

स्वास्थ्य प्रणाली चरमराने का खतरा: पॉल
नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल ने कहा कि हम काफी गंभीर और खतरनाक हालात से गुजर रहे हैं, खासकर कुछ जिलों में। लेकिन पूरा देश जोखिम में है, इसलिए वायरस की चेन को तोड़ने के लिए और जिंदगियां बचाने के लिए हमें सारी कोशिशें करनी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अस्पताल और ICU संबंधी तैयारियां रखनी होगी। अगर मामले इसी तेजी से बढ़े, तो स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा जाएगी।

मामले बढ़ने की बड़ी वजह

अधिकांश राज्यों में आइसोलेशन ठीक से नहीं हो रहा है। लोगों को घर पर ही आइसोलेट या क्वारैंटाइन होने को कह तो दिया जाता है, लेकिन उसकी निगरानी ठीक से नहीं हो रही है।
राज्यों में जिस गति से केस बढ़ रहे है, उस हिसाब से टेस्ट नहीं किए जा रहे।
कांटैक्ट ट्रेसिंग में कमी आई है।
कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन नहीं हो रहा है।
महाराष्ट्र-पंजाब में पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में तेजी आई है। इस दौरान औसत पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साथ ही कुछ राज्यों में पॉजिटिविटी रेट भारत के औसत से भी ज्यादा है। भारत का औसत पॉजिटिविटी रेट 5.65% है, जबकि इन राज्यों की उससे ज्यादा। महाराष्ट्र में 23.44%, पंजाब में 8.82%, छत्तीसगढ़ में 8.24% और मध्यप्रदेश में 7.82% की दर से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

कोवैक्सीन और कोविशील्ड ब्राजील और UK वैरिएंट पर भी प्रभावी
केंद्र सरकार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरनाक ब्रिटेन और ब्राजीलियन वैरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीका प्रभावी है। सरकार ने आगे बताया कि संक्रमण के दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट को लेकर रिसर्च जारी है। इसके रिजल्ट जल्द सामने होंगे।

अब तक 1.21 करोड़ लोग संक्रमित
देश में बीते 24 घंटे में 53,125 नए केस आए, 41,217 मरीज ठीक हुए और 355 की मौत हो गई। देश में अब तक करीब 1.21 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। करीब 1.14 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1.62 लाख ने जान गंवाई है, 5.49 लाख का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES