अब करें शौक पूरे:वाहन नंबरों की सीरिज HR-12AN शुरू, 5 लाख में बिकेगा 0001
March 27, 2021
जिले की पुरानी अवैध काॅलोनियों के बहुरेंगे दिन, मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने केलिएमांगेऑनलाइन आवेदन
March 27, 2021

प्रॉपर्टी टैक्स में छूट का लाभ उठाने के लिए चार दिन शेष, शनिवार-रविवार को10से1बजेतक जमा कराएं

टैक्स:प्रॉपर्टी टैक्स में छूट का लाभ उठाने के लिए चार दिन शेष, शनिवार-रविवार को 10 से 1 बजे तक जमा कराएं31 मार्च 2021 के बाद शहरवासी इस छूट का लाभ नहीं उठा पाएंगे
प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज पर शत प्रतिशत छूट के साथ टैक्स जमा कराने के चार दिन शेष बचे हैं। 31 मार्च 2021 के बाद शहरवासी इस छूट का लाभ नहीं उठा पाएंगे। शहरवासियाें की सुविधा के लिए नगर निगम ने छुट्टी के दिन भी टैक्स जमा कराने के लिए दाेपहर तक कार्यालय खुला रखने की प्लानिंग की है।

निगम की ज्वाइंट कमिश्नर बेलिना ने बताया कि शनिवार को प्रतिदिन की तरह व रविवार को 10 से 1 बजे तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं। ज्वाइंट कमिश्नर ने शनिवार व रविवार काे भी टैक्स जमा करने काे लेकर ब्रांच के स्टाफ व अधिकारियाें काे भी आदेश जारी कर दिए हैं। प्रॉपर्टी टैक्स छूट के आखिरीदिनों में शहरवासी बड़ी संख्या में अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिये नगर निगम पहुंच रहे हैं। संयुक्त आयुक्त बेलिना ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स के ब्याज में शत फीसद की छूट के साथ एरियर आदि में छूट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES