मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मदद को बढ़ाए हाथ:शख्स ने 30 लाख खर्च करके ट्रांसप्लांट कराया
March 27, 2021
प्रॉपर्टी टैक्स में छूट का लाभ उठाने के लिए चार दिन शेष, शनिवार-रविवार को10से1बजेतक जमा कराएं
March 27, 2021

अब करें शौक पूरे:वाहन नंबरों की सीरिज HR-12AN शुरू, 5 लाख में बिकेगा 0001

अब करें शौक पूरे:वाहन नंबरों की सीरिज HR-12AN शुरू, 5 लाख में बिकेगा 0001अब वाहन रजिस्ट्रेशन के दौरान मनपसंद नंबर के लिए जेब करनी होगी ढीली, पहले दिन ही 16 नंबर अलॉट किए
न्यूमैराेलाॅजी के जरिए अंकों का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अधिकतर लोग नंबरों को लकी मानते हैं। गाड़ियों के नंबर हों या फिर मोबाइल नंबर। नंबरों का यह शौक हर जगह दिखाई देता है। इस शौक को पूरा करने के लिए लोग बड़ी कीमत चुकाने से भी नहीं चूक रहे हैं। महंगी व लग्जरी कारों के अलावा लोग अब दोपहिया वाहनों में भी मनपसंद नंबर चाहते हैं।

इसी तरह के लोगों के लिए इस सीरिज के तहत मनपसंद नंबर लेने वालों को सरकार की ओर से निर्धारित राशि की अदायगी करनी होगी। वाहन नंबरों की नई सीरिज जारी की गई है। यह नई सीरिज एचआर-12 एएन शुरू होगी। इससे पहले एचआर-12 एएम की सीरिज चल रही थी, जोकि 9999 पर आकर थम गई है। इन अंकों के लिए लंबे समय से लोग भी इंतजार कर रहे थे और इसी के चलते नंबर की सीरिज जारी होते ही 16 अंक अलॉट भी कर दिए गए हैं।

एक-एक लाख में मिलेंगे ये तीन नंबर

नई सीरिज के जरिए 0003, 0006 और 0008 अंक के लिए एक-एक लाख रुपए की फीस तय की गई है। वहीं 0010, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100 और 786 अंक के लिए 75-75 हजार की राशि खर्च करनी होगी। वहीं 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888 और 9999 अंक के अलावा 0999, 1000, 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000, 8000 और 9000 नंबर के लिए 50 हजार रुपए की फीस तय की है।

डेढ़ लाख रुपए के भी हैं नंबर

नए वाहन नंबर सीरिज की सूची एसडीएम कार्यालय में जारी कर दी गई है। इसके तहत 0001 नंबर के लिए पांच लाख का है। इसी प्रकार से 0002, 0006, 0007 और 0009 नंबर के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि देनी होगी। मनपसंद के नंबर पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत के आधार पर अलाॅट किए जाएंगे।

टर्न तोड़कर नंबर चाहिए तो देने होंगे 20 हजार

हालांकि वाहन नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए जो भी नंबर बारी से मिलता है उसे लेने में कोई फीस नहीं देनी होती, लेकिन किसी व्यक्ति को टर्न तोड़कर पहले कोई अलग मनपसंद नंबर चाहिए तो उसके लिए 20 हजार रुपए की अलग से फीस तय की गई है।

निर्धारित राशि की अदायगी करनी होगी

एसडीएम कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण के लिए नई नंबर सीरिज का शुभारंभ किया है। नंबरों की नई सीरिज एचआर-12 एएन शुरू की गई है। इस सीरिज के मनपसंद नंबर लेने वालों को निर्धारित राशि की अदायगी करनी होगी। अब पहले ही दिन 16 नंबर अलॉट किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES