वैक्सीनेसन:30 और 31 को मनाया जाएगा वैक्सीनेशन-डे, अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष का काेई भी व्यक्ति लगवा सकता है डोजगुरुवार काे जिले में 2758 काे पहली और 55 काे दूसरी डाेज लगी
जिले में अब हाेली के बाद ही वैक्सनेशन-डे मनाया जाएगा। 28 और 29 काे हाेली की छुट्टी हाेने के कारण स्वास्थ्य विभाग मंगलवार और बुधवार काे यानी 30 व 31 मार्च काे वैक्सीनेशन-डे मनाएगा। वहीं, इससे पहले स्वास्थ्य विभाग काे कुरुक्षेत्र वेयर हाउस से 20 हजार डाेज भी मिलने वाली हैं।
बुधवार शाम तक भी विभाग काे काेविशिल्ड की 8 हजार डाेज मिली हैं। इसके साथ ही विभाग अब एक अप्रैल से 45 साल और इससे ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी में जुट गया है। नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी ने बताया कि 45 साल से ऊपर वालाें काे सिर्फ कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पाशी ने बताया कि गुरुवार काे 2813 काे टीका लगाया गया है। इसमें 2758 काे पहली डाेज लगी हैं ताे वहीं 55 काे दूसरी डाेज लगी हैं।
कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच अंतर बढ़ाया
केंद्र सरकार ने 22 मार्च को नई गाइडलाइन जारी की थी, कोविशील्ड की दो डोज के बीच का समय पहले से दो सप्ताह ज्यादा रहेगा। कोविशील्ड की दोनों डाेज के बीच 4 से 6 यानि 28 से 42 दिन का अंतर रखा जाता था, अब 42 से 56 दिन का अंतर रखा जाएगा।
जिले में अब तक 7 बार में 48660 डाेज आई
जिले में 15 जनवरी से अब तक 7 बार में 48 हजार 660 डाेज आई हैं। इसमें बुधवार काे काेविशील्ड की मिली 8 हजार डाेज भी शामिल हैं। वहीं, 20 हजार डाेज पानीपत काे जल्द ही मिलने वाली हैं। इससे पहले 5 हजार डाेज फरीदाबाद से और 2 हजार एक पड़ाेसी जिले से ली थी।