होला मोहल्ला के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल एक्सप्रेस, मेले में आनंदपुर साहिब जाना होगा आसान

अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें:होला मोहल्ला के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल एक्सप्रेस, मेले में आनंदपुर साहिब जाना होगा आसानवापसी में ट्रेन नंबर 04534 नंगलडैम से शाम 5:20 बजे चलेगी, जाे कैंट स्टेशन पर रात 9:20 बजे पहुंचेगी
होला मोहल्ला पर रेलवे ने वीरवार से 1 अप्रैल तक अनरिजर्व स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ट्रेन नंबर 04533/04534 कैंट से नंगलडैम के बीच चलेगी। इससे आनंदपुर साहिब में जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। सीनियर डीसीएम हरि मोहन ने बताया कि 04533 अम्बाला कैंट-नंगलडैम कैंट रेलवे स्टेशन से सुबह 11:35 बजे रवाना होगी, जाे दाेपहर 3:25 पर नंगलडैम पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04534 नंगलडैम से शाम 5:20 बजे चलेगी, जाे कैंट स्टेशन पर रात 9:20 बजे पहुंचेगी। बीच मार्ग में ट्रेन अम्बाला सिटी, शंभू, राजपुरा, सराय बंजारा, साधूगढ़, फतेहगढ़ साहिब, बस्‍सी पठाना, नोगंवा, न्‍यू मोरिंडा, मोरिंडा, कुराली, कीरतपुर साहिब और आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    30 और 31 को मनाया जाएगा वैक्सीनेशन-डे,अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष काकाेईभीव्यक्तिलगवासकता है डोज
    March 26, 2021
    भारत बंद का आह्वान:आज सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रेल, रोड व बाजार बंद रहेंगे
    March 26, 2021