किसानों ने शहर के चारों ओर हाईवे के अलावा 12 लिंक रोड जाम करने का किया ऐलान
March 26, 2021
पानीपत का मौसम:तेज हवाओं के साथ खिली धूप, 2 डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान
March 26, 2021

सड़क हादसा:कुरुक्षेत्र में ट्रैक्‍टर ट्राली और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

सड़क हादसा:कुरुक्षेत्र में ट्रैक्‍टर ट्राली और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत, काम करके घर लौट रहे थेहादसे में घायल युवक को इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में हाईवे पर हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा बुधवार देर रात हुआ, जब तीन युवक काम खत्म करके घर लौट रहे थे। हादसा कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर गांव खानपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की आमने-सामने की टक्कर होने से हुआ। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई।

वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त करके केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान गांव खानपुर निवासी पवन और राजकुमार के रूप में हुई। घायल युवक का राहुल है। तीनों युवक गांव हाथीदह में ईंट भट्ठे पर काम करते थे। बुधवार देर रात को रोज की तरह काम खत्म करके वह तीनों बाइक पर सवार होकर घर जाने के लिए निकले थे कि रास्ते में हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES