तारक मेहता का उल्टा चश्मा:उर्फ दिशा वकानीकी वापसी के सवाल पर छलका प्रोडूसर आसित मोदी का दर्द
March 26, 2021
स्ट्रीट प्ले में काम कर 300 रुपए कमाते थे प्रकाश राज, पहले साउथ की फिल्मों में बनाया मुकाम
March 26, 2021

स्पोर्ट्स पर्सन की बायोपिक हमेशा चलती है पर ‘साइना’ फिल्म के लिये समय हर बार विलेन बना

साइना की रिलीज आज:स्पोर्ट्स पर्सन की बायोपिक हमेशा चलती है पर ‘साइना’ फिल्म के लिये समय हर बार विलेन बना, इस बार मैच कोविड से हैस्पोर्ट्स पर्सन हमेशा से भारत की जनता के चहेते रहे हैं और उन पर फिल्म बनाना मेकर्स का फेवरेट टॉपिक रहा है। ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘दंगल’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्में यानी दर्शकों के लिए ढेर सारा इंस्पिरेशन और प्रोड्यूसर के लिये बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी। ‘धोनी’ की बायोपिक सुशांत सिंह राजपूत के कॅरियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। परिणीति को भी शायद साइना नेहवाल की बायोपिक से कुछ ऐसी ही उम्मीद हो सकती है पर दिक्कत ये है कि फिल्म के सामने कोर्ट में कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि खुद ‘कोरोना’ खेल रहा है।

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ‘हाथी मेरे साथी’ की रिलीज टाली गई पर ‘साइना’ के मेकर्स और इंतजार नहीं कर सकते थे। ‘साइना’ फिल्म बीते साल रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते वो संभव नहीं हो पाया। इस बार फिर मेकर्स ने कदम बढ़ाया तो कोरोना फिर से चुनौती के रूप में खड़ा हो गया। महाराष्ट्र के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लग चुका है। मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में फिर से नाइट कर्फ्यू या तो वीकेन्ड में मॉल-मल्टीप्लैक्स बंद जैसी पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं।

कभी कभी तकदीर ऐसी जगह ला के पटक देती है-अमोल
‘साइना’ के निर्देशक अमोल गुप्ते ने ‘भास्कर’ से खास बातचीत में बताया कि कोरोना काल में फिल्म रिलीज करना कैसा रहेगा ये मेरे हाथ में नहीं है। ये तो डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रोड्यूसर का डिसीजन है। उन्होंने कुछ कमिटमेंट किए हैं। कभी-कभी तकदीर ऐसी जगह लाती है। आज किसी को नहीं पता कि 6 महीने बाद क्या होगा। कोई गारंटी नहीं ले सकता कि आगे क्या होगा। फिल्म बन चुकी है ज्यादा इंतजार करेंगे तो बासी हो जाएगी। ऑलरेडी लेट हो चुकी है। ‘यहां कल क्या हो किसने जाना’ गाना बिल्कुल सही है ।

यह फिल्म मैंने बहुत साफ दिल से भारत की बेटी साइना नेहवाल और अन्य बेटियों के लिए बनाई है। एक साधारण लड़की हरियाणा की वर्ल्ड नंबर बन सकती है तो कोई भी कुछ भी कर सकता है। यह बहुत ही इंस्पायरिंग स्टोरी है। चार बार फिल्म बंद होते होते बची। कितनी बार लगा कि नहीं बन सकेगी। लेकिन प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने रीढ़ की हड्डी बनकर सपोर्ट किया। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो श्रद्धा कपूर को डेंगू हो गया था। श्रद्धा की जगह परिणीति आ गई। फिल्म पिछले मई में रिलीज होने वाली थी पर, अब रिलीज हो रही है ।

स्पोर्ट्स बायोपिक हमेशा सक्सेस रही हैं
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा कि यह सच है कि अभी कोई फिल्म रिलीज करने का सही समय नहीं है, लेकिन कोई कितना रुक सकते हैं। अब आखिरी समय में कुछ नहीं कर सकते। अब लॉस हो या प्रॉफिट, पर रिलीज तो करनी पड़ेगी। जब तक कोविड है तब तक ओटीटी टॉप पर रहेगा। अभी तक कोविड में सक्सेसफुल फिल्म नहीं आ आई। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज हो रही है। भले प्रॉफिट कम हो लेकिन फिल्म डिले करने की बजाय निर्माता रिलीज कर रहे हैं। बड़े पर्दे के लिए बन रही फिल्में भी छोटे पर्दे पर आ रही हैं। कोरोनाकाल में सिनेमा का यह सबसे बड़ा बदलाव है।

गुंजन सक्सेना, सड़क जैसी 20-25 फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होनी थी पर कोई विकल्प नहीं था इस लिए उन्हें ओटीटी पर रिलीज करना पड़ा। ओटीटी का कंटेंट अलग होता है बड़े परदे का अलग। जो बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस होना था। उसका 20 परसेंट भी नहीं हो रहा।

दूसरा कि कोरोना से लोग डरे हुए हैं। ‘मुंबई सागा’ आम दर्शक को पसंद आए ऐसी फिल्म है पर उसके कलेक्शन 20-25 प्रतिशत है। नॉर्मल टाइम में रिलीज होती तो आज जितना बिजनेस हो रहा है उससे तीन गुना बिजनेस करती। ये सच है कि स्पोर्ट्स बायोपिक हमेशा सक्सेस रही हैं। वो इंस्पायर करती है। बहुत बन रही है। पर फिल्म रिलीज टाइम डिले करने से फिल्म में इंटरेस्ट कम हो जाता है। फिल्म की कॉस्ट बढ़ जाती है। एक तरह से कहें तो चौतरफा मार है बॉलीवुड इंडस्ट्री पर।

अमेजन प्राइम पर होगी साइना रिलीज
टी सीरीज कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया कि ‘साइना’ फिलहाल देशभर में 800 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। पर बाद में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म में अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES