स्पोर्ट्स पर्सन की बायोपिक हमेशा चलती है पर ‘साइना’ फिल्म के लिये समय हर बार विलेन बना
March 26, 2021
धर्मेंद्र की फैमिली में कोरोना:तीन स्टाफ मेंबर्स के संक्रमित होने के बाद 85 साल के एक्टर ने कराया टेस्ट,
March 26, 2021

स्ट्रीट प्ले में काम कर 300 रुपए कमाते थे प्रकाश राज, पहले साउथ की फिल्मों में बनाया मुकाम

प्रकाश राज का 55वां जन्मदिन:स्ट्रीट प्ले में काम कर 300 रुपए कमाते थे प्रकाश राज, पहले साउथ की फिल्मों में बनाया मुकाम फिर बॉलीवुड में विलेन बन चमके’सिंघम’ फेम प्रकाश राज 55 साल के हो चुके हैं। 26 मार्च, 1965 को जन्मे प्रकाश राज एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। 26 मार्च, 1965 को जन्मे प्रकाश राज एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। प्रकाश राज ने शुरुआती दौर में थिएटर में काम किया। इसके अलावा वे स्ट्रीट प्ले भी करते थे। उन्हें थिएटर में काम करने के लिए महीने में 300 रुपए मिलते थे। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियलों में काम किया।

धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। उन्होंने कन्नड़, तमिल, मराठी, मलयाली और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल किया। उन्हें अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन भी किया है। उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम प्रकाश राय से प्रकाश राज रखा था।बॉलीवुड में एंट्री

प्रकाश राज जहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, वहीं उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रकाश राज फिल्मों में आने से पहले थिएटर आर्टिस्ट थे। उन्होंने कन्नड़ सिनेमा के बाद तमिल फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू किया था। 1994 में उन्होंने फिल्म ‘Duet’ से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था। ये फिल्म सुपरहिट रही और प्रकाश राज को भी पहचान मिली। प्रकाश ने 2009 में फिल्म ‘वॉन्टेड’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। उन्होंने ‘सिंघम’, ‘दबंग-2’, ‘मुंबई मिरर’, ‘पुलिसगिरी’, ‘हीरोपंती’, ‘जंजीर’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ज्यादातर फिल्मों में वे विलेन ही बने हैं।

12 साल छोटी पोनी वर्मा से की दूसरी शादी

प्रकाश राज ने 2010 में कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से दूसरी शादी की। दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर है। शादी के छठवें साल 3 फरवरी 2016 को प्रकाश 50 की उम्र में बेटे वेदांत के पिता बने। ये प्रकाश राज की चौथी संतान है।दरअसल, पोनी से पहले प्रकाश ने 1994 में एक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी की थी। 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया। दोनों की दो बेटियां मेघना, पूजा और एक बेटा सिधू है। हालांकि, बेटा अब इस दुनिया में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES