जोकोविच को बदनाम करने की साजिश:सर्बियन मॉडल नतालिया ने कहा- वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर की जिंदगी बर्बाद करने के लिए 50 लाख रुपए का ऑफर मिलासर्बियन मॉडल नतालिया स्केकिच ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें दुनिया के नंबर एक टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच के साथ सेक्स टेप बनाने के लिए 50 लाख रुपए का ऑफर मिला था। इस सेक्स टेप का मकसद जोकोविच की जिंदगी बर्बाद करना था। इंस्टाग्राम स्टार और मॉडल नतालिया ने यूरोपियन मैग्जीन स्वेट एंड स्कैंडल के साथ हुई बातचीत में यह खुलासा किया।
नतालिया ने क्या कहा?
नतालिया ने कहा कि मुझसे एक व्यक्ति ने संपर्क किया था। मैं उसे पहले से पहचानती थी। पहले उसने मुझे डेट पर जाने के लिए कहा। इस दौरान मुझे लगा कि वह मुझसे कोई बिजनेस डील करना चाहता है। लेकिन बाद में मुझे यह समझ में आ गया कि दरअसल वह शख्स मेरे से जोकोविच की जिंदगी बर्बाद करवाना चाहता था। उसने मुझसे कहा था कि मुझे जोकोविच को बहलाकर एक रोमांटिक जगह पर ले जाना है और उसके साथ एक सेक्स टेप शूट करना है। इसके बदले में उसने मुझे 70 हजार डॉलर (करीब 50 लाख रुपए) और एक विदेश ट्रिप का ऑफर दिया था।
”मेरा मन शख्स को मारने का किया”
नतालिया ने कहा कि उसकी बात सुनकर मुझे गुस्सा आ गया। मैं नोवाक को अच्छी तरह से जानती थी। उसकी बात सुनकर मैंने उसके चेहरे पर पानी डाल देने का सोचा, लेकिन वह एक सार्वजनिक जगह थी। इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने अपना सामान उठाया और वहां से निकल गई।
जोकोविच हमारे देश के ब्रांड अंबेसडर
नतालिया ने कहा कि मुझे इस बात की भी उम्मीद थी कि वह ऐसी लड़की शायद कहीं तलाश नहीं कर पाएगा। कोई भी लड़की एक अच्छे इंसान और प्लेयर के साथ ऐसा नहीं करना चाहेगी। यह उनके साथ सबसे बड़ा अन्याय करना होता। जोकोविच को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। वह हमारे देश के ब्रांड एंबेसडर और एक आदर्श परिवार से आते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस खुलासे के बाद कोई भी महिला इस काम के लिए आगे नहीं आएगी।
2014 में हुई जोकोविच की शादी
नोवाक की शादी 2014 में येलेना से हुई थी। पिछले साल उनके तलाक होने की भी कई खबरें आईं थीं। इसके बाद जोकोविच ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि इस मामले में लोगों की दिलचस्पी को मैं समझ सकता हूं। मैं बता देना चाहता हूं कि हमारे रिश्ते बहुत मजबूत हैं, क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।