होला मोहल्ला के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल एक्सप्रेस, मेले में आनंदपुर साहिब जाना होगा आसान
March 26, 2021
आज से कान चीरा संस्कार:जोगियों का जोग, 40 दिन दर्द के साथ एकांत की साधना में तप कर बनेंगे योगी
March 26, 2021

भारत बंद का आह्वान:आज सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रेल, रोड व बाजार बंद रहेंगे

भारत बंद का आह्वान:आज सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रेल, रोड व बाजार बंद रहेंगेसिर्फ जरुरी वाहन जैसे एंबुलेंस, दमकल को ही निकलने की अनुमति दी जाएगी
किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किसान यूनियन रेल, रोड और बाजार बंद करवा देंगे। इस दौरान सिर्फ जरुरी वाहन जैसे एंबुलेंस, दमकल को ही निकलने की अनुमति दी जाएगी। किसान यूनियन के पूर्व जिला प्रधान बिंटू मलिक ने कहा कि टोल पर रास्ता बंद करेंगे। वहीं, बाजारों को बंद करने का समर्थन मांगेंगे। रेलवे रोड बाजार के प्रधान अनिल मदान ने कहा कि बाजार बंद करने की कोई सूचना नहीं है। किसानों के बंद के चलते कष्ट निवारण समिति की बैठक रद्द कर दी गई है।

सभी स्टेशन पर फोर्स तैनात किया

थाना जीआरपी एसएचओ मंजीत ने बताया कि ट्रेन रोकने को लेकर इनपुट मिला है। इसको गंभीरता से लेते हुए पानीपत, समालखा, मतलौडा, बाबरपुर, घरौंडा आदि रेलवे स्टेशन पर 60 से ज्यादा जीआरपी-आरपीएफ के जवान तैनात किए हैं। स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने बताया कि जरूरत के अनुसार ट्रेनों को रोका जा सकता है। फिलहाल मुख्यालय के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

जिस डिपो में होगी बस वहीं रोक दिया जाएगा- टीएम कर्मवीर

रोडवेज डिपो के ट्रैफिक मैनेजर कर्मवीर ने बताया कि सड़क मार्ग बंद किए जाने पर रोडवेज बसें उस वक्त जिस डिपो में होंगी। उसे वहीं रोक दिया जाएगा। तक बसों को नहीं चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES