फूलों की होली:द्वादशी कीर्तन परिवार ने बैंड-बाजों के साथ निकाली खाटू बाबा की निशान यात्रायात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत, भक्तों ने खेली फूलों की होली
फाल्गुन एकादशी के दिन वीरवार काे श्री राधा कृष्ण खाटू श्याम मंदिर से द्वादशी कीर्तन परिवार ने प्रथम श्री श्याम निशान व रथयात्रा निकाली। जाे पुराना सिविल हाॅस्पिटल, पशु हाॅस्पिटल राेड, जगाधरी गेट चाैक, सब्जी वाली पुली चाैक, पटेल राेड बाजार, दाल बाजार, पुरानी अनाज मंडी चाैक, तंदूरा बाजार, काेतवाली बाजार, सर्राफा बाजार, बस्ती राम बाजार, गेंडामल धर्मशाला चाैक, सूर्य हाेटल राेड से हाेते हुए देर शाम मंदिर में पहुंची। बाबा का अलाैकिक शृंगार किया गया था। भक्ताें ने बाबा के दरबार में अर्जियां लगाई।
जगह-जगह पुष्प वर्षा से लाेगाें ने यात्रा का स्वागत किया। स्टाल लगाकर लाेगाें काे प्रसाद बांटा गया। द्वादशी कीर्तन परिवार की अगुवाई में भक्त श्याम बाबा के भजनाें पर नाचते-गाते फूलाें की हाेली खेलते हुए नजर अाए। पटाखाें व भव्य अातिशबाजियाें के साथ मंदिर में यात्रा का स्वागत हुआ। इसके साथ ही निशान भक्ताें में वितरित कर दिए गए। मंदिर में संकीर्तन किया गया जिसमें भजन गायकाें ने बाबा के भजनाें का गुणगान किया।