कोरोना से लड़ाई को मिली डोज:पानीपत को कोवीशील्ड की 8 हजार डोज और मिली, 2813 लोगों ने लगवाया राहत का टीकाजिले को अब तक कोरोना वैक्सीन की मिली चुकी कुल 48660 डोज
अब तक 37679 ने कराया वैक्सीनेशन, 4359 को लग चुकी दूसरी डोज
पानीपत को कोरोना वैक्सीन की 8 हजार डोज और मिली हैं। जिले को अब तक कुल 48660 डोज मिल चुकी हैं। गुरुवार को कोवीशील्ड की डोज सिविल अस्पताल पहुंची। वहीं, पानीपत में गुरुवार को 29 सेंटर पर टीकाकरण किया गया। सभी सेंटर पर कुल 2813 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। शुक्रवार को 12 सेंटर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
पानीपत में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई जारी है। जिले को अभी तक कोरोना वैक्सीन की कुल 48660 डोज मिल चुकी है। गुरुवार को मिली 8 हजार डोज कोवीशील्ड कंपनी की हैं। हालांकि पानीपत को इस बार 30 हजार डोज मिलने की उम्मीद थी लेकिन स्टॉक कम होने के कारण डोज की संख्या घट गई। CMO डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि जिले को जल्द ही वैक्सीन की अगली खेप मिलेगी।
गुरुवार को 2813 ने लगवाया टीका
पानीपत में कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को रूचि दिख रही है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 29 सेंटर पर वैक्सीनेशन किया। सभी सेंटर पर कुल 2813 लोगों ने टीका लगवाया, जिनमें 2758 को पहली और 55 को दूसरी डोज लगाई गई।
अब तक 37679 को लग चुका टीका
पानीपत में गुरुवार तक कुल 37679 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें 33320 को पहली और 4359 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। शुक्रवार को दर्जनभर सेंटर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।