स्ट्रीट प्ले में काम कर 300 रुपए कमाते थे प्रकाश राज, पहले साउथ की फिल्मों में बनाया मुकाम
March 26, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- नियमों का पालन कराने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराएंगे
March 26, 2021

धर्मेंद्र की फैमिली में कोरोना:तीन स्टाफ मेंबर्स के संक्रमित होने के बाद 85 साल के एक्टर ने कराया टेस्ट,

धर्मेंद्र की फैमिली में कोरोना:तीन स्टाफ मेंबर्स के संक्रमित होने के बाद 85 साल के एक्टर ने कराया टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव आने पर बोले- भगवान की कृपा हैदिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के स्टाफ के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद सुपरस्टार ने भी अपना टेस्ट कराया। हालांकि, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। 85 साल के धर्मेंद्र ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से कहा, “मुझ पर भगवान की कृपा है। मेरा टेस्ट निगेटिव आया है। मैं वाकई नहीं जानता कि कोविड की दूसरी लहर के साथ क्या हो रहा है, लेकिन यह निश्चिततौर पर खतरनाक है? सिचुएशन पर कंट्रोल करना होगा, नहीं तो चीजें हाथ से निकल जाएंगी।”

स्टाफ के सदस्यों का ध्यान रख रहे धर्मेंद्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक , धर्मेंद्र उन स्टाफ मेंबर्स का अच्छे से ख्याल रख रहे हैं, जो कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने उन्हें उनके फैमिली मेंबर्स से आइसोलेट कर दिया है। पिछले सप्ताह धर्मेंद्र ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। उन्होंने वैक्सीनेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था, “मैं यह दिखावे के लिए नहीं, बल्कि आप सबको प्रेरित करने के लिए कर रहा हूं। दोस्तों अपना ध्यान रखें।”सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने बताया था कि वे उन्हें फॉलो करने वालों के नाम तक जानने लगे हैं। साथ ही धर्मेंद्र ने उनसे नफरत करने वालों के नाम इमोशनल मैसेज भी दिया था। दिग्गज अभिनेता ने कहा था, “सब खुश रहें। जो मुझसे नाखुश हैं, वो भी खुश रहें। जो मेरी खामियां देखते हैं, वो भी खुश रहें। उनको भी बहुत प्यार, बहुत सी दुआएं। मैं जुड़ा रहूंगा आपके साथ। अब आदत हो गई है आपकी। आप सब बहुत प्यारे हैं। जिंदगी का मतलब ही खुशी से जीना हैं। खुशी से जियो, जोश से रहो। करने वाला वो (भगवान) है। है न, तो उसके सहारे जिएंगे। लव यू।”‘अपने 2’ की शूटिंग के लिए तैयार

पिछले दिनों धर्मेंद्र ने एक बयान में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अपने 2’ के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, “अपने मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। पूरी यूनिट का साझा प्रयास। आप सबसे बहुत प्यार मिला। अब मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि पूरी फैमिली मेरे बेटे सनी, बॉबी और पोते करण के साथ ‘अपने 2’ की शूटिंग करूंगा। यह बहुत खास फिल्म होगी और मैं शूट के लिए तैयार हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES